22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमडेगा के मां बाघ चंडी मंदिर में तोड़फोड़ से ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

Maa Bagh Chandi Mandir Vandalised: सिमडेगा जिले में मां बाघ चंडी मंदिर में तोड़फोड़ के बाद हिंदू संगठनों के लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की. हजारों ग्रामीण सड़क पर उतर गये और रोड को जाम कर दिया. मुख्य पुजारी ने बताया कि सुबह वह मंदिर में पहुंचे तो मेन गेट टूटा देखा. अंदर भी तोड़फोड़ की गयी थी. यहां तक कि मंदिर के दरवाजे को उखाड़ने की भी कोशिश की गयी.

Maa Bagh Chandi Mandir Vandalised| सिमडेगा, मो इलियास : झारखंड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड के कल्हाटोली में मां बाघ चंडी मंदिर में शनिवार की रात तोड़फोड़ की गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गये और रोड को जाम कर दिया. हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे ग्रामीणों ने कोलेबिरा-सिमडेगा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. तोड़फोड़ की घटना के विरोध में कोलेबिरा, लचरागढ़, बानो, जलडेगा, बोरोसेता, केवेटांग, निमतुर, हुरदा, बरसलोया सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के व्यापारियों ने स्वत: दुकानों को बंद कर दिया. सभी लोग सड़क में उतरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.

मां बाघ चंडी मंदिर के पास ग्रामीणों ने जमकर किया प्रदर्शन

बाघचंडी मंदिर परिसर में तोड़फोड़ की घटना के बाद हिंदू संगठनों के लोग भारी संख्या में वहां पहुंचे. विरोध प्रदर्शन किया. कोलेबिरा, बानो, जलडेगा सहित कई अन्य जगहों पर भी हिंदुओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इन प्रखंडों में सड़क जाम की गयी. आक्रोशित लोगों ने ‘मंदिरों पर हमला बंद हो’, ‘हिंदू की भावनाओं को ठेस पहुंचाना बंद करो’ आदि के नारे भी लगाये.

मंदिर के मेन गेट समेत अंदर तक की गयी तोड़फोड़

प्रतिदिन की भांति पुजारी पंचम सिंह पूजा-अर्चना करने के लिए रविवार को सुबह मंदिर पहुंचे. उन्होंने देखा कि मंदिर परिसर में तोड़फोड़ की गयी है. उन्होंने इसकी सूचना मंदिर समिति के अध्यक्ष को दी. इसके बाद प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी. मंदिर के मुख्य पुजारी पंचम सिंह ने बताया कि जब वह मंदिर पहुंचे, तो देखा मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है. कई सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. त्रिशूल को दूर फेंक दिया गया है. साउंड सिस्टम को भी तोड़ दिया गया है. इलेक्ट्रिक तार और अगरबत्ती स्टैंड भी क्षतिग्रस्त पाया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मंदिर के मुख्य दरवाजे को उखाड़ने का हुआ प्रयास

मुख्य पुजारी ने कहा कि मुख्य दरवाजे को उखाड़ने का प्रयास भी किया गया. मंदिर के ऊपर और अंदर की लाइटों को तोड़ दिया गया. मंदिर के अंदर मुख्य पूजा स्थल को भी छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया है. इसके बाद लचरागढ़, कोलेबिरा, बानो, जलडेगा प्रखंड क्षेत्र से हजारों लोग एकत्र हुए और कोलेबिरा-सिमडेगा एनएच को रणबहादुर सिंह चौक, कोलेबिरा-बानो मुख्य सड़क को बाघचंडी मंदिर के समीप जाम कर दिया.

डीसी-एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े एसडीपीओ

सूचना पाकर एसडीपीओ बैजू उरांव, पुलिस निरीक्षक रामानुज कुमार वर्मा, कोलेबिरा थाना प्रभारी हर्ष कुमार साह, बानो थाना प्रभारी मानव मयंक, कोलेबिरा प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो, अंचल अधिकारी अनूप कच्छप पुलिस बल के साथ पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की. सड़क जाम कर रहे लोग उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गये.

Maa Bagh Chandi Mandir Vandalised In Kolebira Simdega 1
कोलेबिरा का प्रसिद्ध मां बाघ चंडी मंदिर. मंदिर में तोड़फोड़ के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस. फोटो : प्रभात खबर

डीसी-एसपी ने ग्रामीणों को फोन पर दिया आश्वासन

एसडीपीओ ने ग्रामीणों की उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात करवायी. उन्होंने दोनों वरीय पदाधिकारियों के समक्ष अपनी मांगें रखीं. डीसी और एसपी ने जब उनकी मांगें मानने का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीणों ने सड़क को खाली किया. इसके बाद कोलेबिरा-बानो मुख्य पथ पर आवागमन सुचारू हुआ.

Maa Bagh Chandi Mandir Vandalised: विक्षिप्त व्यक्ति से की जा रही पूछताछ

कोलेबिरा पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा है. थाना प्रभारी हर्ष कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर हर बिंदु पर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा की पकड़े गये व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. हालांकि, सड़क जाम कर बैठे लोगों ने कहा कि यह किसी विक्षित व्यक्ति का काम नहीं है. उधर, आक्रोशित हिंदू संगठनों ने 72 घंटे के अंदर असली आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

इसे भी पढ़ें

LPG Cylinder Blast: धनबाद के तेतुलमारी में गैस सिलेंडर विस्फोट में एक की मौत, एक घायल

रांची, खूंटी समेत इन 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम

झारखंड के इन 20 जिलों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी, कई जगह वज्रपात होने की भी आशंका

रतन टाटा, सुधा मूर्ति की श्रेणी में झारखंड की बेटी शुभांशी चक्रवर्ती, मिला ‘महात्मा अवार्ड 2025’

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel