झारखंड के इन 20 जिलों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी, कई जगह वज्रपात होने की भी आशंका

झारखंड के 20 जिलों में वर्षा का येलो अलर्ट.
Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग ने झारखंड के 20 जिलों में रविवार को बारिश की चेतावनी जारी की है. येलो अलर्ट जारी करते हुए आईएमडी ने कहा है कि कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर गर्जन के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. वहीं, कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकतीं हैं. ऐसे मौसम को देखते हुए लोग सावधान और सतर्क रहें.
Table of Contents
Aaj Ka Mausam: उत्तर बिहार और उससे सटे इलाकों में लो प्रेशर एरिया कमजोर पड़ रहा है. हालांकि, उससे जुड़ा साइक्लोनिक सर्कुलेशन अभी भी पूर्वोत्तर बिहार और उसके आसपास के इलाकों के साथ-साथ ओडिशा और झारखंड तक फैला है. यह समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर है. इसके असर से झारखंड के कम से कम 20 जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजधानी रांची, खूंटी, सिमडेगा समेत 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
रविवार को इन 20 जिलों में बारिश का अनुमान
मौसम केंद्र की ओर से जारी दैनिक मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि रविवार 5 अक्टूबर को झारखंड के सिमडेगा, गुमला, लोरदगा, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, रांची, पूर्वी सिंहभूम, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिलों में कुछ जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी, तो कहीं आंधी के साथ वज्रपात हो सकता है.

Aaj Ka Mausam: 24 घंटे के दौरान सामान्य रहा मानसून
मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मानसून सामान्य रहा. अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 28.6 मिलीमीटर वर्षा देवघर जिले के मोहनपुर में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 33.2 डिग्री सेंटीग्रेड जमशेदपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में दर्ज किया गया. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3 दिन में 4 डिग्री तक बढ़ेगा अधिकतम तापमान
मौसम केंद्र के पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड तक की वृद्धि होने की संभावना है. इसके बाद 2 दिन में इसमें कोई बड़ा बदलाव होता नहीं दिख रहा है. मौसम चेतावनी पर गौर करेंगे, तो इसमें कहा गया है कि झारखंड के उत्तर पश्चिमी भाग को छोड़कर शेष भागों में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : रतन टाटा, सुधा मूर्ति की श्रेणी में झारखंड की बेटी शुभांशी चक्रवर्ती, मिला ‘महात्मा अवार्ड 2025’
झारखंड में अक्टूबर में 209 फीसदी अधिक हुई बारिश
राजधानी रांची में बादल छाये हुए हैं. कई जगहों पर गर्जन अथवा हल्की वर्षा हो सकती है. उच्चतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है. एक अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक झारखंड में 209 फीसदी अधिक बारिश हुई है. राज्य में इस अवधि में 20.3 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए, लेकिन अब तक 62.8 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से करीब तीन गुणा है.
इसे भी पढ़ें
टाटा मोटर्स में 31 मार्च 2026 तक ग्रेड रिवीजन समझौता होने पर कर्मियों को मिलेगा 20 हजार रुपए बोनस
जमशेदपुर में 8 अक्टूबर तक हर दिन होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
बोकारो की सबसे कम उम्र की महिला मुखिया 3 दिन से लापता, कहां गयीं सपना कुमारी?
देवघर, गिरिडीह समेत 5 जिलों में गर्जन के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




