21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

19 December Top 20 News: ओमान के साथ व्यापार समझौता कितना फायदेमंद, ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने रचा इतिहास, एक क्लिक में पढ़ें आज की 20 बड़ी खबरें

19 december top 20 news: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो गए हैं. यानी कपड़े, खेतीहर उत्पाद और चमड़े के सामान सहित भारत के 98 फीसदी निर्यात ओमान में शुल्क मुक्त होगी. इस समझौते से भारतीय निर्यातकों की पहुंच पश्चिम एशियाई क्षेत्र में और बढ़ जाएगी. वहीं, ईशान किशन की अगुवाई में झारखंड की क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है.  इसी तरह की टॉप 20 खबरें आप यहां एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.

1. भारत के लिए ओमान के साथ व्यापार समझौता कितना फायदेमंद, 20 प्वाइंट में जानें पूरी डिटेल

India-Oman FTA: भारत और ओमान ने गुरुवार को मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए. इसके तहत वस्त्र, कृषि उत्पाद तथा चमड़े के सामान सहित भारत के 98 फीसदी निर्यात को ओमान में शुल्क मुक्त पहुंच प्रदान की जाएगी. यह समझौता ऐसे समय में हो रहा है, जब भारत को अपने सबसे बड़े निर्यात गंतव्य अमेरिका में 50 फीसदी तक के भारी टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी

Bihar News: पटना के ज्ञान भवन में बिहार के सभी अपर समाहर्ता (राजस्व), उप समाहर्ता एवं अंचलाधिकारी के साथ एक दिवसीय भूमि सुधार जनकल्याण वर्कशॉप में शामिल होकर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने विभाग के सभी अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए. पूरी खबर यहां पढ़ें.

3. Bihar: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का हुआ प्रमोशन, नितिन नवीन के विभाग की संभाली जिम्मेदारी

Bihar: बिहार के डिप्टी सीएम और राजस्व एवं भूमि सुधार, खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय सिन्हा को तगड़ा प्रमोशन मिला है और अब वह इन विभागों के साथ ही नगर विकास का भी विभाग संभालेंगे. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन ने बिहार सरकार के अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके पास पथ निर्माण और नगर विकास विभाग था. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. Bihar Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव के आरक्षण रोस्टर में होगा बदलाव

Bihar Panchayat Chunav: संयुक्त निर्वाचन आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक आगामी दिनों होने वाले पंचायत चुनाव में आरक्षण रोस्टर में बदलाव किया जायेगा. साथ ही चुनाव अगले साल दिसंबर तक संपन्न कराया जायेगा. वहीं इस बार पंचायत चुनाव के सभी छह पदों के लिए मतदान मल्टी पोस्ट ईवीएम से संपन्न होगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. Bihar: CM नीतीश ने दान की अपनी एक महीने की सैलरी  

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपनी एक महीने की सैलरी पार्टी को दान कर दिया है. उन्होंने जेडीयू के कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ को एक माह के वेतन का चेक सौंपा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

6. Lalu Yadav: फिर काम आई बेटी! चुपके से लालू यादव पहुंचे इस बेटी के पास

Lalu Yadav Health Update: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक बार फिर अपनी बेटी के सहारे इलाज के लिए दिल्ली पहुंचे, लेकिन इस बार उनकी यात्रा गुपचुप रही. आंखों की गंभीर समस्या से जूझ रहे लालू यादव अचानक दिल्ली पहुंचे और अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर ठहरे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

7. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्यों कहा- हम भिखारी नहीं

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने महात्मा गांधी के नाम पर रोजगार योजना का नामकरण करने का ऐलान किया है. ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि हम भिखारी नहीं हैं. 20 साल पुराने मनरेगा का नाम बदलकर ‘विकसित भारत-जी राम’ योजना करने पर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

8. गैस रिसाव रोकने के लिए नाइट्रोजन फ्लशिंग, कोल इंडिया के चेयरमैन केंदुआ पहुंचे

Coal India Chairman in Dhanbad: कोल इंडिया के चेयरमैन बी साईराम गुरुवार को कुसुंडा एरिया के गैस प्रभावित गेस्ट हाउस परिसर पहुंचे. यहां गैस रिसाव को नियंत्रित करने के लिए किये जा रहे नाइट्रोजन फ्लशिंग कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान बोरहोल में पाइप की मदद से ईवी क्वॉयल के जरिए लिक्विड नाइट्रोजन की फ्लशिंग की गयी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. दिल्ली-NCR में दम घोंट रहा प्रदूषण, AQI बहुत खराब

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से लोगों का हाल बेहाल है. एक्यूआई लगातार बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिये वाटर स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 358 दर्ज किया गया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

10. पटरी पर फिर से लौट आई इंडिगो की उड़ानें, बोले सीईओ- बीत चुका सबसे बुरा दौर

Indigo Flights: घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने गुरुवार कहा कि कंपनी का परिचालन अब काफी हद तक सामान्य हो चुका है और सबसे बुरा दौर पीछे छूट गया है. उन्होंने कर्मचारियों को भेजे गए एक वीडियो संदेश में भरोसा जताया कि इंडिगो ने हालिया बाधाओं से उबरते हुए अपनी अधिकांश उड़ान सेवाएं बहाल कर दी हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

11. सऊदी अरब से निकाले जाएंगे 50000 से ज्यादा पाकिस्तानी भिखारी

सऊदी अरब ने 50,000 से ज्यादा पाकिस्तानी भिखारियों को देश से निकाल दिया है. ये लोग उमराह और टूरिस्ट वीजा पर भीख मांग रहे थे. पाकिस्तान की FIA ने इस बात को माना और कई लोगों को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) में डाल दिया, जिससे उन्हें विदेश यात्रा करने से रोक दिया गया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

12. PM मोदी को मिला ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

प्रधानमंत्री मोदी को ओमान के सुल्तान ने ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित किया. यह भारत और ओमान के बीच मजबूत संबंधों का प्रतीक है. यह पीएम मोदी को मिला 29वां सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय नागरिक सम्मान है. शिक्षा और अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग से दोनों देशों के संबंध और गहरे हुए हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

13. ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने रचा इतिहास

Jharkhand Win SMAT 2025: ईशान किशन (Ishan Kishan) की अगुवाई में झारखंड की क्रिकेट टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में नया इतिहास रच दिया है. टीम ने फाइनल मुकाबले में हरियाणा को 69 रन से हराकर पहली बार इस प्रतिष्ठित घरेलू टी20 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

14. Watch: कॉन्वे और लैथम ने रचा इतिहास,टूट गए पुराने रिकॉर्ड

Devon Conway Tom Latham Partnership: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज (NZ vs WI) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में क्रिकेट इतिहास का एक यादगार दिन देखने को मिला. बे ओवल माउंट माउनगानुई में टॉम लैथम (Tom Latham) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने पहले विकेट के लिए 323 रन की साझेदारी कर कई विश्व और राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिए. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. SSC CGL टियर 1 का रिजल्ट जारी, ssc.gov.in पर करें चेक

SSC CGL Tier 1 Result 2025 OUT: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन SSC की ओर से सीजीएल भर्ती परीक्षा का टियर 1 रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. MP Police कांस्टेबल परीक्षा की आंसर की जारी

MP Police Constable Answer Key 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड MPESB की ओर से एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपनी आंसर की चेक कर सकते हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. Google ने चुपचाप दिया नया Pixel अपडेट, बैटरी ड्रेन और टच बग्स हुए फिक्स

Google Pixel Update | Pixel December Update: गूगल ने इस दिसंबर में पिक्सल यूजर्स को चौंका दिया है. मुख्य एंड्रॉयड 16 QPR2 रिलीज और दिसंबर पिक्सल ड्रॉप के बाद अब एक और छोटा अपडेट चुपचाप रोलआउट किया जा रहा है. यह अपडेट फीचर नहीं, बल्कि सीधे उन समस्याओं पर वार कर रहा है, जिनसे यूजर्स परेशान थे- बैटरी ड्रेन और टच रिस्पॉन्स की गड़बड़ी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

18. सर्दियों में गलत गीजर बढ़ा सकता है बिजली बिल, जानें कौन सा आपके लिए सही

Instant geyser vs Storage geyser: सर्दियों में सही गीजर चुनना बहुत जरूरी है. जब आप गीजर के ऑप्शन देखेंगे तो आपको पहला इंस्टेंट गीजर और दूसरा स्टोरेज गीजर दिखाई देगा. ये दोनों गीजर के अपने-अपने फायदे और नुकसान दोनों हैं. दोनों के बीच का फर्क समझना बहुत जरूरी है क्योंकि सही गीजर चुनकर बढ़ते बिजली बिल और ठंडे पानी की परेशानी से बच सकते हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. थिएटर के बाद OTT पर छाएगी ‘एक दीवाने की दीवानीयत’

Ek Deewane Ki Deewaniyat OTT Release: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ अब थिएटर के बाद ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म 26 दिसंबर से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी, जिसकी आधिकारिक पुष्टि प्लेटफॉर्म ने कर दी है. मिलाप जवेरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और मिली-जुली समीक्षाओं के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए 110.28 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड की कमाई की. पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. Dhurandhar की ब्लॉकबस्टर सफलता पर फाइनली अक्षय खन्ना का आया रिएक्शन

आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. रणवीर सिंह के साथ-साथ फिल्म में अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है और सोशल मीडिया पर उनके सीन वायरल हो रहे हैं. इस बीच कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने अक्षय खन्ना की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी एक्टिंग हमेशा ऑरिजिनल और भरोसेमंद लगती है. फिल्म की सफलता पर अक्षय खन्ना का रिएक्शन बताते हुए छाबड़ा ने कहा कि अक्षय ने बेहद सादगी से सिर्फ इतना कहा, “हां, मजा आया.” पूरी खबर यहां पढ़ें.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel