17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में दम घोंट रहा प्रदूषण, AQI बहुत खराब, वाटर स्प्रिंकलर से हो रहा छिड़काव, Video

Delhi Air Pollution: दिल्ली प्रदूषण से कराह रही है. हवा में धुआं फैला हुआ है. सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. गुरुवार को प्रदूषण को कम करने के लिए जगह-जगह वाटर स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 358 दर्ज किया गया.

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से लोगों का हाल बेहाल है. एक्यूआई लगातार बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिये वाटर स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 358 दर्ज किया गया.

प्रदूषण की रोकथाम के लिए नई नियमें लागू

राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) पर नियंत्रण के लिए आज यानी गुरुवार (18 दिसंबर) से सख्त नियम लागू हो गए हैं. इन नियमों के तहत बिना वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUCC) के गाड़ियों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जाएगा. दिल्ली के बाहर की गाड़ियों को दिल्ली के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में आधे कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का निर्देश दिया गया है.

गुरुवार की शाम इंडिया गेट, कर्तव्य पथ और आसपास के इलाके जहरीले धुएं की मोटी परत से ढका नजर आया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने बताया कि क्षेत्र का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 365 है, जिसे अत्यंत खराब श्रेणी में आता है.

मिशन मोड पर काम कर रही सरकार- प्रवेश वर्मा

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने गुरुवार को दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार पिछले एक दशक में बुनियादी नागरिक कार्यों को भी पूरा करने में विफल रही थी, जिससे मौजूदा प्रशासन को कूड़े के पहाड़ों और टूटी सड़कों से लेकर प्रदूषण और यमुना की सफाई जैसे लंबित मुद्दों का समाधान करना पड़ रहा है. वर्मा ने कहा कि यदि पहले एक भी ठोस काम किया गया होता तो आज शहर को यह स्थिति नहीं झेलनी पड़ती.

प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी

इससे पहले बुधवार को प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने दिल्ली- एनसीआर में प्रदूषण को लेकर नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को प्रभावी ढंग से रोकने में अधिकारियों की ओर से अब तक उठाए गए कदम पूरी तरह से फेल रहे हैं. चीफ जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने टिप्पणी की कि प्रदूषण में किसी भी सार्थक कमी के लिए दीर्घकालिक योजना की आवश्यकता होगी.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel