17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का हुआ प्रमोशन, नितिन नवीन के विभाग की संभाली जिम्मेदारी 

Bihar: बिहार के डिप्टी सीएम और राजस्व एवं भूमि सुधार, खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय सिन्हा को बीजेपी ने नगर विकास विभाग का जिम्मा भी सौंपा है. अब डिप्टी सीएम सिन्हा बिहार के सबसे अहम विभाग संभालने वाले मंत्रियों में से एक हैं.

Bihar: बिहार के डिप्टी सीएम और राजस्व एवं भूमि सुधार, खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय सिन्हा को तगड़ा प्रमोशन मिला है और अब वह इन विभागों के साथ ही नगर विकास का भी विभाग संभालेंगे. दरअसल, गुरुवार को डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने नगर विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल ली है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन ने बिहार सरकार के अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके पास पथ निर्माण और नगर विकास विभाग था.  

क्या बोले डिप्टी सीएम? 

नगर विकास विभाग संभालने के बाद डिप्टी सीएम ने एक्स पर लिखा, “आज नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री के रूप में विधिवत पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों से परिचय एवं संवाद हुआ. शहरी विकास को नई दिशा देने, आवासीय सुविधाओं को सुदृढ़ करने और जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के संकल्प के साथ इस महत्वपूर्ण दायित्व की शुरुआत की.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दिलीप जायसवाल संभालेंगे पथ निर्माण

नगर विकास विभाग शहरी क्षेत्रों के विकास, सफाई, पेयजल, आवास और बुनियादी सुविधाओं से जुड़ा महत्वपूर्ण विभाग है. विजय सिन्हा को यह जिम्मेदारी मिलने के बाद शहरी विकास से जुड़ी योजनाओं पर सरकार की प्राथमिकता और तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, नए विभागीय बंटवारे के तहत पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी अब बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल को सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें: आरा में नवजात की सौदेबाजी: दादी ने 50 हजार में पोते को झोलाछाप डॉक्टर को बेचा, चार गिरफ्तार, बच्चा लापता

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel