14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: CM नीतीश ने दान की अपनी एक महीने की सैलरी, विधायकों-सांसदों और मंत्रियों से भी की अपील   

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपनी एक महीने की सैलरी पार्टी को दान कर दिया है. उन्होंने जेडीयू के कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ को एक माह के वेतन का चेक सौंपा.

Bihar: मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने गुरुवार को जदयू के कोष में अपना एक माह का वेतन दिया. विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ को उन्होंने एक, अणे मार्ग, पटना में अपने एक माह के वेतन का चेक सौंपा. साथ ही इस मौके पर उन्होंने पार्टी के मंत्रियों, सांसदों, विधानमंडल दल के सदस्यों, विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर आसीन नेताओं और पार्टी की विचारधारा में आस्था रखने वाले सभी समृद्ध एवं सामर्थ्यवान लोगों से पार्टी की मजबूती के लिए यथासंभव सहयोग का आह्वान किया.

JDU को अभी बहुत लंबा सफर तय करना है: CM नीतीश 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं की पार्टी है. न्याय के साथ विकास के पथ पर चलते हुए पार्टी ना केवल लगातार कार्यक्रम चलाती है, बल्कि पार्टी के जरूरतमंद साथियों की मदद भी तत्परता के साथ करती है. इसके लिए जरूरी है कि पार्टी के कोष में कोई कमी नहीं हो. उन्होंने कहा कि जदयू को अभी बहुत लंबा सफर तय करना है और जनसेवा को नया आयाम देना है. अबाध रूप से सेवा के लिए साधन में कमी नहीं हो, इसका ध्यान रखना भी हम सभी का दायित्व है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नीतीश कुमार का जीवन जनसेवा की अद्भुत मिसाल: ललन 

इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि नीतीश कुमार का जीवन जनसेवा की अद्भुत मिसाल है. मुख्यमंत्री के रूप में जहां वे समस्त बिहारवासियों के लिए हर पल चिंता करते हैं वैसे ही पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं का ध्यान भी अभिभावक की तरह रखते हैं. उन्होंने अपना क्षण-क्षण और कण-कण लोककल्याण के लिए न्योछावर कर दिया है. हम सभी को उनके पथ का अनुसरण कर पार्टी की मजबूती में लगना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: Train News: समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर होकर चलेगी डिब्रूगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, नोट कर लें टाइम और डेट

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel