Train News: दिसंबर में यात्रियों की बढ़ती भीड़ व सुविधा को देखते हुए रेलवे ने डिब्रूगढ़ व लखनऊ के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन कटिहार, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर व हाजीपुर के रास्ते चलेगी, जिससे उत्तर बिहार के यात्रियों को उत्तर प्रदेश व असम की ओर आने-जाने में राहत मिलेगी.
स्पेशल ट्रेन में होंगे स्लीपर क्लास के 14 कोच
इसमें स्लीपर के 14 कोच हैं. डिब्रूगढ़-लखनऊ स्पेशल (05905) 19 दिसंबर को डिब्रूगढ़ से 14 बजे खुलेगी. न्यू तिनसुकिया-गुवाहाटी-कामाख्या-अलीपुरद्वार के रास्ते 20 दिसंबर को 18.30 बजे कटिहार, 19.30 बजे नवगछिया, 20.50 बजे खगड़िया, 21.24 बजे बेगूसराय, 21.45 बजे बरौनी जं, 23.25 बजे समस्तीपुर, 21 दिसंबर को 00.45 बजे मुजफ्फरपुर, 1.50 बजे हाजीपुर, 04.35 बजे छपरा, 05.40 बजे सीवान, 09.10 बजे गोरखपुर, 12.30 बजे गोंडा व 14.20 बजे बाराबंकी रुकते हुए 16.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शाम 5.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन
वापसी में, लखनऊ-डिब्रूगढ़ स्पेशल (05906) 23 दिसंबर को लखनऊ से 23.30 बजे खुलेगी. 24 दिसंबर को 8.10 बजे सीवान, 9.30 बजे छपरा, 11.30 बजे हाजीपुर, 12.40 बजे मुजफ्फरपुर, 13.45 बजे समस्तीपुर, 15.25 बजे बरौनी जं, 15.55 बजे बेगूसराय, 16.45 बजे खगड़िया, 18.20 बजे नवगछिया व 20.40 बजे कटिहार रुकते हुए 26 दिसंबर को 5.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव के आरक्षण रोस्टर में होगा बदलाव, मल्टी पोस्ट EVM से होगी वोटिंग

