SSC CGL Tier 1 Result 2025 OUT: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन SSC की ओर से सीजीएल भर्ती परीक्षा का टियर 1 रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 4 जुलाई 2025 तक का समय दिया गया है. इसके लिए परीक्षा 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हुई थी. परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है.
SSC CGL Tier 1 Result 2025 कैसे चेक करें
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर SSC CGL Tier 1 Result 2025 से जुड़ा लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पीडीएफ फाइल में रिजल्ट दिया गया होगा.
- पीडीएफ डाउनलोड करें और उसमें अपना रोल नंबर सर्च करें.
- रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
SSC CGL Tier 1 Result 2025 Check Here
एसएससी सीजीएल भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 14582 खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. टियर 1 परीक्षा केवल क्वालिफाइंग नेचर की होती है, लेकिन इसी के आधार पर कैंडिडेट्स को टियर 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है. टियर 1 में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अगला चरण टियर 2 परीक्षा होगी.
इस परीक्षा में कुल 1.3 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स पास हुए हैं. इसके लिए टियर 1 परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को टियर 2 की परीक्षा में शामिल होने वाला है. एसएससी सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के साथ कट ऑफ लिस्ट भी जारी हो गई है.
यह भी पढ़ें: यूपी ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, 1419 कैंडिडेट्स पास, यहां करें चेक

