Dhurandhar: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर साल 2025 में भूचाल ला दिया. फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह है और उनकी अदाकारी की हर कोई तारीफ कर रहा है. इसके अलावा मूवी में अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग का हर कोई फैन हो गया. सोशल मीडिया पर उनके परफॉर्मेंस की चर्चा हो रही है. दर्शक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. इंस्टाग्राम पर मूवी का वीडियो क्लिफ वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय का स्वैग देखने को मिल रहा है. फैंस से इतना प्यार मिलने के बाद अभी तक अक्षय का रिएक्शन नहीं आया है. हालांकि अब फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बताया कि अक्षय ने मूवी की सक्सेस और तारीफ पर क्या कहा.
मुकेश छाबड़ा ने अक्षय खन्ना को लेकर कही ये बात
मिस मालिनी के साथ एक इंटरव्यू में मुकेश छाबड़ा ने अक्षय खन्ना की तारीफ की. उन्होंने कहा, “अक्षय खन्ना ऐसे एक्टर हैं, उनका अंदाज इतना अलग है कि वह कभी भी उधार लिया हुआ या कॉपी किया हुआ नहीं लगता. वह जो कुछ भी करते हैं, उसमें अपनापन लाते हैं और उसे इतने यकीन के साथ करते हैं कि आप उससे प्यार किए बिना नहीं रह सकते.”
अक्षय खन्ना ने ‘धुरंधर’ की सफलता पर तोड़ी चुप्पी
मुकेश छाबड़ा ने बताया कि उन्होंने ‘धुरंधर‘ की सफलता को लेकर अक्षय खन्ना से बात की. उन्होंने कहा, इस सुबह मैं अक्षय खन्ना से फोन पर बात कर रहा था और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. उन्होंने सिर्फ ये कहा, हां, मजा आया. उन्हें पता है कि वह अपने काम को कितना प्यार देते हैं. जब मैं सेट पर था, मैंने उनका प्रोसेस देखा, वह अपने स्पेस में रहते हैं और अपने ऑरा को बहुत ध्यान से संभालते हैं. वह अपने सीन को कई बार पढ़ते हैं और फिर से पूरी तरह तैयार होते हैं. मुझे लगता है वह जादू उनके काम में दिखता है.”
‘धुरंधर’ ने अब तक कितनी कमाई कर ली?
‘धुरंधर’ ने 14 दिन में अबतक करीब 400 से ज्यादा की कमाई कर ली. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने टोटल कमाई 438.11 करोड़ रुपये की कर ली.

