Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का जादू पूरे देश में देखने को मिल रहा है. आदित्य धर की फिल्म साल 2025 में रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ रही है. मूवी में एक तरफ रणवीर की तारीफ हो रही है, तो दूसरी तरफ रहमान डकैत के रोल में अक्षय खन्ना की शानदार एक्टिंग की खूब सराहना हो रही है. सोशल मीडिया में सिर्फ उनके वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं. फिल्म दर्शकों के अलावा सेलेब्स को भी पसंद आ रही है. अब श्रद्धा कपूर ने मूवी का रिव्यू किया है.
‘धुरंधर’ का श्रद्धा कपूर ने किया रिव्यू
श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘धुरंधर‘ का रिव्यू करते हुए दो पोस्ट शेयर किया. पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा,आदिक्य घर फिल्म्स का धुरंधर जैसी फिल्म बनाना बहुत जबरदस्त है. अगले पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, “और हमें पार्ट 2 के लिए 3 महीने तक इंतजार करवाएं. हमारी भावनाओं के साथ मत खेलें. प्लीज रिलीज को पहले कर दें. क्या अद्भुत अनुभव है. सुबह शूट नहीं होती तो कसम से अभी दोबारा देखने जाती. छावा, सैयारा, धुरंधर. सभी 2025 में.”


धुरंधर पार्ट 2 कब होगी रिलीज
फिल्म ‘धुरंधर’ ने भारत में अब तक 350 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. मूवी में अक्षय खन्ना, रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी और सौम्या टंडन ने काम किया हैं. दुनियाभर में फिल्म ने 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म तेजी से अब 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए कमाई कर रही है. दूसरा पार्ट 19 मार्च साल 2026 में रिलीज होगी.
श्रद्धा कपूर इस फिल्म में आएंगी नजर
श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘ईथा’है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा नजर आएंगे. लक्ष्मण उटेकर की इस फिल्म का रिलीज डेट अभी तक नहीं आया है.

