1. Rohini Acharya: रोते हुए रोहिणी बोलीं- जो कुछ हुआ उसकी वजह तेजस्वी, मां-पापा मेरे साथ
बिहार चुनाव में RJD की करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में बड़ा विवाद छिड़ गया है. रोहिणी आचार्य ने भाई तेजस्वी से रिश्ता तोड़ते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस राजनीतिक हलचल से पूरा परिवार अलग-अलग खेमों में बंटता नजर आ रहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
2. Bihar CM: भव्य शपथ ग्रहण की तैयारी, 4 दिन पटना के गांधी मैदान में आने-जाने पर रोक
बिहार में नई सरकार कब शपथ लेगी, इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है. लेकिन 17 से 20 नवंबर तक पटना के गांधी मैदान में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगने से साफ संकेत मिल रहे हैं कि शपथ ग्रहण इन्हीं दिनों में होने की संभावना है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
3. रोहिणी के बाद लालू यादव की 3 और बेटियां दिल्ली रवाना, राबड़ी आवास खाली
तेजस्वी यादव की 3 बहनें रविवार को दिल्ली रवाना हो गई. रोहिणी आचार्य के आरोपों के बीच रागिनी, राजलक्ष्मी और चंदा यादव ने भी राबड़ी आवास खाली कर दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
4. Rohini Acharya: पहले ऐश्वर्य राय अब रोहिणी आचार्य, लालू परिवार पर बहू के बाद अब बेटी ने लगाया पिटाई का आरोप
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मायके को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. राबड़ी आवास से निकलते हुए रोहिणी के आखों में आंसू थी. मायके से नाता तोड़ने के बाद उन्होंने कई आरोप लगाए हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
5. Rohini Acharya Controversy: रोहिणी आचार्य से जुड़े सवाल पर इमोशनल हुए चिराग पासवान, बोले- मैं भी इस दौर से गुजर चुका
रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ी बात कही. चिराग पासवान ने कहा, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. क्योंकि जब एक परिवार ऐसी कठिन परिस्थितियों से गुजरता है तो वो किस मानसिक दबाव में रहता है, इसका अंदाजा मुझे है. क्योंकि मैं भी इस दौर से गुजरा हूं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
6. Bihar News: विधानसभा में यादव की कम हुई हिस्सेदारी, सबसे अधिक सीटें जीत लाये राजपूत
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इन नतीजों में पांच दलों के गठबंधन एनडीए ने छप्पर फाड़ सफलता हासिल की है. इस गठबंधन ने 243 सदस्यों वाली विधानसभा में 202 सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं विपक्षी महागठबंधन को केवल 35 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. पूरी खबर यहां पढ़ें.
7. Rohini Acharya : लालू को किडनी दान करने वाली रोहिणी के साथ ऐसा क्यों? बीजेपी की आई प्रतिक्रिया
रोहिणी आचार्य ने 15 नवंबर को राजनीति से संन्यास लेने और परिवार से संबंध खत्म करने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने संजय यादव और रमीज पर उन पर दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट एक्स पर शेयर किया. इसके बाद बीजेपी की प्रतिक्रिया आई. पूरी खबर यहां पढ़ें.
8. Sonbhadra Stone Mine Collapse: सोनभद्र में पत्थर खदान धंसने से कई मजदूर दबे, एक शव बरामद
सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के एक खनन क्षेत्र में शनिवार शाम को खदान धंसने की घटना हुई. जहां कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है. एक मजदूर का शव बरामद किया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. मृतक की पहचान ग्राम पनारी (सोनभद्र) निवासी राजू सिंह (30) के रूप में हुई है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
9. Gobi Farming Post Controversy: ‘गोभी की खेती’ पोस्ट पर क्यों मचा घमासान? असम के मंत्री पर थरूर ने साधा निशाना
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद असम के मंत्री अशोक सिंघल विवादों में आ गए हैं. उन्होंने ‘गोभी की खेती’ का पोस्टर अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया. लेकिन इस पर बवाल शुरू हो गया. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पोस्टर और सिंघल की प्रतिक्रिया की निंदा की है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
10. Delhi Blast: एनआईए को बड़ी सफलता, हमले में शामिल i20 कार का मालिक गिरफ्तार, उमर नबी के साथ मिलकर रची थी विस्फोट की साजिश
एनआईए ने दिल्ली में लाल किला के पास बम विस्फोट मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है. एनआईए की टीम ने आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर उन नबी के साथ आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश में कथित तौर पर शामिल रहे कश्मीर के एक व्यक्ति आमिर राशिद अली को गिरफ्तार किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
11. क्या संजय यादव और रमीज ने लालू परिवार में लगाई आग, परिवार से नाता तोड़ क्यों चली गई आदर्श बेटी रोहिणी
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने सिंगापुर जाते समय एक ऐसा बम फोड़ दिया है, जिसकी गूंज में लालू परिवार के सारे विवाद सामने आ गए हैं. रोहिणी ने यह आरोप लगा दिया है कि पार्टी पर तेजस्वी का एकाधिकार है और वे अपने सलाहकारों के साथ अपनी मनमानी कर रहे हैं और उन्हें चप्पल से मारा गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
12. आपके नाम में कौन-सी संधि है? UPSC Interview में आ सकता है इस तरह का सवाल
यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE Interview) जनवरी से फरवरी महीने में होगी. यूपीएससी का इंटरव्यू काफी टफ माना जाता है. कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. वहीं यूपीएससी इंटरव्यू से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है, जिसमें संधि से संबंधित सवाल पूछा गया. पूरी खबर यहां पढ़ें.
13. BEd का झंझट नहीं! केंद्रीय विद्यालय में ये सब्जेक्ट देता है सीधी एंट्री
केंद्रीय विद्यालय यानी KVS में टीचर बनना लाखों स्टूडेंट्स और नौकरी चाहने वालों का सपना होता है. वजह है यहां की नौकरी की स्थिरता, अच्छा माहौल और सरकारी सुविधाएं. लेकिन बहुत से लोग एक सवाल को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं. क्या बिना BEd के भी केंद्रीय विद्यालय में टीचर बना जा सकता है? आइए इसका जवाब जानते हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
14. Prem Chopra Discharged: सीने में दर्द और सांस की तकलीफ के बाद प्रेम चोपड़ा को अस्पताल से मिली छुट्टी, जानें अब कैसी है तबियत
दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा को 8 नवंबर को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उम्र के कारण उन्हें कड़ी निगरानी में रखा गया, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति स्थिर हो गई है. रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पूरी खबर यहां पढ़ें.
15. Khatron Ke Khiladi की वापसी को लेकर रोहित शेट्टी ने दी बड़ी अपडेट, बताया कब आएगा अगला सीजन
सलमान खान की अनुपस्थिति में रोहित शेट्टी ने इस बार बिग बॉस वीकेंड का वार को होस्ट किया. शो में तमन्ना भाटिया, प्रभु देवा, मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर और जैकलीन फर्नांडिज जैसे सितारे भी शामिल थे. रोहित शेट्टी ने शो के दौरान खुलासा किया कि उनका पॉपुलर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ अगले साल लौटेगा और इस बार दर्शकों को नए प्रतियोगियों के साथ और भी रोमांचक स्टंट देखने को मिलेंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.
16. IND vs SA 1st Test Highlights: कोलकाता टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, हार्मर का टीम इंडिया पर हमला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच की अफ्रीकी टीम ने 30 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया है. मैच में साइमन हार्मर ने कुल 8 विकेट चटकाए. वहीं कप्तान तेम्बा बावुमा ने भी शानदार फिफ्टी लगाई. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह का पंजा खुला. पूरी खबर यहां पढ़ें.
17. बुमराह ने खत्म किया ‘बौना’ विवाद, टेम्बा बावुमा के कंधे पर हाथ रख की लंबी बातचीत, VIDEO
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और टेम्बा बावुमा विवाद अब लगता है खत्म हो गया है. भारत की 30 रनों से हार के बाद बुमराह को टेम्बा के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया. माना जा रहा है कि यह पहले दिन के उस विवाद पर बातचीत होगी, जिसमें बुमराह ने टेम्बा को बौना कहा था. पूरी खबर यहां पढ़ें.
18. अमेरिका ने कैरिबियन में उतारा सबसे बड़ा युद्धपोत, वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने दी चेतावनी, ट्रंप बोले- ‘मादुरो के दिन अब गिने हुए हैं!’
कैरिबियन में वेनेजुएला और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है. मादुरो ने अमेरिकी सैन्य अभ्यास की निंदा की, जिससे अमेरिकी अभ्यास और त्रिनिदाद-टोबैगो में वेनेजुएला की जवाबी तैनाती के बीच टकराव की आशंका बढ़ गई. विपक्षी नेता मचाडो ने अमेरिकी कार्रवाई का समर्थन किया. पूरी खबर यहां पढ़ें.
19. न्यू स्टार्ट संधि खत्म होने से पहले परमाणु जलजला! पुतिन-ट्रंप की धमकियों से बढ़ा न्यूक्लियर तनाव
अमेरिका-रूस के बीच न्यू स्टार्ट परमाणु समझौता खत्म होने की कगार पर है. पुतिन और ट्रंप दोनों नए न्यूक्लियर टेस्ट की धमकियों के साथ तनाव बढ़ा रहे हैं. विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि समझौता टूटा तो तीन दशक बाद पहली बार दोनों देश बिना रोक-टोक परमाणु हथियार तैनात कर सकेंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.
20. AI की शरण में देश की आधी कंपनियां, IT पर पैसे खर्च करने में पीछे, जानिए क्या कहती है EY-CII की रिपोर्ट
EY-CII रिपोर्ट के अनुसार आधी भारतीय कंपनियां GenAI अपना रही हैं, लेकिन 95% संगठन IT बजट का 20% से कम ही AI पर खर्च कर रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

