22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khatron Ke Khiladi की वापसी को लेकर रोहित शेट्टी ने दी बड़ी अपडेट, बताया कब आएगा अगला सीजन

Khatron Ke Khiladi: सलमान खान के दबंग टूर पर जाने के बाद रोहित शेट्टी ने बिग बॉस के वीकेंड का वार को होस्ट किया. इस बीच शो में उन्होंने खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन की वापसी का ऐलान किया. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

Khatron Ke Khiladi: सलमान खान के दबंग टूर पर निकलने के बाद बिग बॉस के वीकेंड का वार की जिम्मेदारी इस बार फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने संभाली है. उनके साथ शो में तमन्ना भाटिया, प्रभु देवा, मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर, जैकलीन फर्नांडीज और स्टेबिन बेन जैसे सेलिब्रिटी भी शामिल हुए.

रोहित शेट्टी की एंट्री ने शो में नया ड्रामा भी जोड़ दिया, जहां उन्होंने एक तरफ अमाल मलिक को धमकियों पर फटकार लगाई, वहीं फराह खान के सोलो गेम की जमकर तारीफ की. इस बीच उन्होंने अपने पॉपुलर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के अगले सीजन (खतरों के खिलाड़ी सीजन 15) को लेकर बड़ी अपडेट दी है. जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा.

खतरों के खिलाड़ी को लेकर रोहित शेट्टी की अपडेट

शो के दौरान रोहित शेट्टी ने अपने चर्चित स्टंट-आधारित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के अगले सीजन पर बड़ा अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि शो अगले साल वापस आने वाला है और इस बार दर्शकों को कई नए प्रतियोगी देखने को मिलेंगे, जो खतरों का डटकर सामना करेंगे.

रोहित शेट्टी ने कहा, “दर्शक नाराज थे कि इस साल सीजन नहीं आ सका, लेकिन अगले साल खतरों के खिलाड़ी वापस आ रहा है.” उनका यह बयान शो के बंद होने की अफवाहों के बीच आया है, जिससे फैंस में फिर से उत्साह लौट आया है.

10 सालों से होस्टिंग की कमान संभाल रहे हैं रोहित शेट्टी

‘खतरों के खिलाड़ी’ के शुरुआती सीजन में अक्षय कुमार होस्ट थे, लेकिन सीजन 5 से यह जिम्मेदारी रोहित शेट्टी के हाथों में आ चुकी है. उम्मीद है कि आने वाले सीजन में भी वह इसी भूमिका में नजर आएंगे.

पिछले सीजन का विनर कौन था?

शो के पिछले सीजन यानी ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में निमृत कौर, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, और करण वीर मेहरा जैसे कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था, जिसमें से शानदार प्रदर्शन के बाद करण वीर मेहरा को विजेता घोषित किया गया.

यह भी पढ़ें- Prem Chopra Discharged: सीने में दर्द और सांस की तकलीफ के बाद प्रेम चोपड़ा को अस्पताल से मिली छुट्टी, जानें अब कैसी है तबियत

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel