Arjun Rampal Engagement: अर्जुन रामपाल इन दिनों अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता का पूरा मजा ले रहे हैं. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और आर. माधवन भी नजर आ रहे हैं. इसी बीच अर्जुन ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक खुशखबरी भी शेयर की है, जिससे उनके फैंस बेहद खुश हो गए हैं. उन्होंने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सगाई की पुष्टि कर दी है.
अर्जुन रामपाल ने खुद मानी सगाई की बात
दरअसल, शनिवार को रिया चक्रवर्ती ने अपने पॉडकास्ट का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अर्जुन और गैब्रिएला साथ नजर आए. बातचीत के दौरान जब शादी की बात आई तो गैब्रिएला ने कहा कि अभी उनकी शादी नहीं हुई है, लेकिन आगे क्या होगा, ये कौन जानता है. इस पर अर्जुन ने मुस्कुराते हुए कहा कि उनकी सगाई हो चुकी है और वे ये बात पहली बार इसी शो में बता रहे हैं.
सगाई से पहले दोनों के हैं दो बच्चे
बातचीत के दौरान अर्जुन ने मजाकिया अंदाज में यह भी कबूल किया कि वह शुरुआत में गैब्रिएला की हॉटनेस से काफी प्रभावित थे. हालांकि बाद में उन्हें समझ आया कि उनकी पर्सनैलिटी में खूबसूरती के अलावा भी बहुत कुछ है, जो उन्हें खास बनाता है. वहीं गैब्रिएला ने बताया कि पैरेंट बनने के बाद प्यार को देखने का उनका नजरिया पूरी तरह बदल गया है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर प्यार शर्तों के साथ होता है, लेकिन जब बच्चे हो जाते हैं तो बिना किसी शर्त के प्यार करना सीख जाते हैं. बता दें कि अर्जुन और गैब्रिएला दो बेटों के माता-पिता हैं. उनके बड़े बेटे अरिक का जन्म 2019 में और छोटे बेटे अरिव का जन्म 2023 में हुआ था.

