मनोज कुमार/भागलपुर/बिहार: भागलपुर जिले के सबौर थाने से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बड़ी सर्दों गांव में एक बेटे ने अपनी मां और भाई को मार-मारकर घायल कर दिया. मां और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बड़े बेटे ने मां और छोटे भी को मारा
आज सुबह करीब 6 बजे लक्ष्मीकांत ठाकुर अपनी पत्नी खुशबू देवी के साथ घर में घुस आया और लोहे की रॉड और झाड़ू से मां-बेटे पर हमला कर दिया. इस हमले में नितेश कुमार ठाकुर के सिर पर लोहे की रॉड लगने से गंभीर चोट आई, जिससे सिर फट गया. वहीं शोभा देवी को भी शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं. घटना के बाद घायल अवस्था में मां-बेटा सबौर थाना पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.
क्या है पूरा मामला ?
स्वर्गीय राम भरोसे ठाकुर की पत्नी शोभा देवी अपने पति की मृत्यु के बाद उनके स्थान पर सरकारी नौकरी कर रही थीं. रिटायर होने के बाद उन्हें सरकार की ओर से जो भी पैसे मिले थे, उसे उन्होंने अपने दोनों बेटों बड़े लक्ष्मीकांत ठाकुर और छोटे नितेश कुमार ठाकुर के बीच बराबर-बराबर बांटने के लिए सुरक्षित रखा था.
Also read: हत्या मामले में नौ आरोपित के विरुद्ध दोष सिद्ध
शोभा देवी ने लगाया आरोप
शोभा देवी ने आरोप लगाया है कि उनका बड़ा बेटा लक्ष्मीकांत ठाकुर पैसे हड़पने की नीयत से उन्हें नशीली दवा खिलाकर एक ब्लैंक चेक पर जबरन साइन करा लिया. इसके बाद से लक्ष्मीकांत ठाकुर और उसके परिवार ने लगातार उन्हें और छोटे बेटे नितेश कुमार ठाकुर को धमकाया और प्रताड़ित करने लगा. पीड़ितों का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने पहले भी सबौर थाना को सूचना दी थी लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी.

