Viral Video: हैदराबाद के सुधा कार्स म्यूजियम की एक अनोखी खोज ने लोगों को हैरान कर दिया है. सामने आए एक वीडियो में 21 फीट लंबे क्रिकेट बैट को इंजन वाली कार में बदला हुआ दिखाया गया है. यह आइडिया सुनने में जितना अजीब लगता है, उतना ही सच भी है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो के जरिए लोगों की नजर इस अनोखी गाड़ी पर पड़ी. बैट का बेहद बड़ा साइज तो अपने आप में चौंकाने वाला है, लेकिन जब म्यूजियम के एक सदस्य ने बताया कि यह असल में चलने वाली इंजन कार है, तो लोगों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई. आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो.
नहीं देखी होगी कभी चलने वाली बैट
फॉर्मूला-1 कारों को देखकर ही म्यूजियम ने इस विशाल बैट के अंदर छोटा-सा ड्राइविंग केबिन बनाया है, जिसमें गोल स्टेयरिंग व्हील लगाया गया है. इसके नीचे चार पहिए भी फिट किए गए हैं ताकि इसे चलाया जा सके. शख्स ने बताया कि 21 फीट लंबे इस बैट को 2007 में कैरेबियन में हुए ICC वर्ल्ड कप से पहले एक कार में बदला गया था, जिसमें आगे की तरफ काम करने वाला इंजन लगाया गया है. वीडियो में बैट पर उस टूर्नामेंट का लोगो भी साफ दिखाई देता है. इस कार में पेट्रोल टैंक, इंडिकेटर और आगे-पीछे की लाइट्स भी दी गई हैं. म्यूजियम स्टाफ के मुताबिक, यह कार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
Viral Video: देखें वीडियो
म्यूजियम में क्रिकेट बॉल वाली कार भी मौजूद
कन्याबोयिना सुधाकर के इस म्यूजियम में एक बेहद अनोखी कार भी रखी गई है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. यह कार क्रिकेट बॉल के शेप की है और इसके अंदर इंजन भी लगा हुआ है. दरअसल, साल 2003 में साउथ अफ्रीका में हुए ICC वर्ल्ड कप के उत्साह के दौरान इस गोल गाड़ी को तैयार किया गया था. इसे बिल्कुल क्रिकेट बॉल जैसा लुक देने के लिए मैरून रंग में रंगा गया और ऊपर धातु से सिलाई जैसी डिजाइन बनाई गई.
यह भी पढ़ें: Viral Video Fact Check: सड़क किनारे टूटी पड़ी दिखी नई Tata Sierra! क्या सच में हादसा हुआ? जानें पूरी सच्चाई

