Tata Sierra Crash Viral Video Fact Check: हाल ही लॉन्च हुई Tata Motors की Sierra चर्चा में बनी हुई है. SUV के शौकीन Sierra को सड़कों पर और डीलरशिप पर देखकर काफी जोश में हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. कहीं लोग मीडिया ड्राइव के दौरान Sierra को देखते दिख रहे हैं, तो कहीं संभावित खरीदार शोरूम पहुंचकर कार की पहली झलक ले रहे हैं.
इन सब के बीच एक वीडियो बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में Sierra SUV सड़क किनारे खराब हालत में खड़ी दिखाई देती है, दावा किया गया कि उसका एक्सीडेंट हो गया. वीडियो में दिख रही SUV टॉप-एंड Andaman Adventure येलो कलर में है, जो देखने में असली लगती है. हालांकि सच तो इससे काफी अलग है. ये वीडियो रियलिटी से ज्यादा वायरलिटी पर बेस्ड है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं.
Tata Sierra क्रैश वायरल वीडियो फैक्ट चेक (Tata Sierra Crash Viral Video Fact Check
वीडियो में दिखता है कि एक पीली Sierra SUV रोड के किनारे बुरी तरह हादसे का शिकार होकर खड़ी है. उसके फ्रंट हिस्से को भारी नुकसान हुआ दिखाया गया है. बंपर, ग्रिल, बोनट और लाइटें पूरी तरह टूटे हुए दिखाई पड़ते हैं. देखने में लगता है कि SUV किसी बड़े एक्सीडेंट से निकली है, लेकिन असलियत कुछ और ही है.
जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो पूरी तरह नकली है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाया गया है. हैरानी की बात यह है कि AI ने इसे इतना रियलिस्टिक बनाया है कि पहली नजर में कोई भी इसे असली समझ ले. Sierra के AI मॉडल में हर छोटा-से-छोटा डिटेल बिल्कुल सही दिखाया गया है. एलॉय व्हील का डिजाइन, लोगो, और फ्रंट ग्रिल पर मिनिमलिस्ट Sierra की बैजिंग तक.
इसके अलावा, फर्स्ट-पर्सन व्यू और वॉयसओवर वीडियो को और भी असली जैसा बनाते हैं. हालांकि, कुछ बेहद बारीक चीजें और कैमरे की हल्की-सी अननेचुरल मूवमेंट यह बता देती हैं कि वीडियो असली नहीं है, जिसे सिर्फ एक एक्सपर्ट ही ढंग से पकड़ सकता है. इसलिए, यह वीडियो सच नहीं है और इसे असली मानकर फैलाना गलत होगा.
Tata Sierra के सेफ्टी फीचर्स
AI-generated फेक वीडियो को एक तरफ रखते हुए, अब असली बातों पर नजर डालते हैं. Tata Sierra SUV की आधिकारिक Bharat NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग अभी तक जारी नहीं हुई है. हालांकि, Tata Motors ने दो Sierra SUVs के बीच क्रैश टेस्ट किया था, जिसमें इसकी सेफ्टी और इम्पैक्ट को झेलने की क्षमता दिखाई दी.
हेड-ऑन टक्कर के बावजूद गाड़ी के A-पिलर्स मजबूत रहे और रूफ लाइन भी बिल्कुल ठीक रही. इसके अलावा Tata Sierra में 22 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जिनमें 6 एयरबैग शामिल हैं. वहीं इसके टॉप वेरिएंट्स में Level 2 ADAS सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Tata Sierra 2025 vs Hyundai Creta: नयी सिएरा ने क्रेटा को दी खुली चुनौती, देखें कीमत-फीचर्स-स्पेस की पूरी तुलना

