ePaper

Tata Sierra 2025 vs Hyundai Creta: नयी सिएरा ने क्रेटा को दी खुली चुनौती, देखें कीमत-फीचर्स-स्पेस की पूरी तुलना

10 Dec, 2025 2:09 pm
विज्ञापन
Tata Sierra 2025 vs Hyundai Creta

Tata Sierra 2025 vs Hyundai Creta: 11.49 लाख में 622 लीटर बूट वाली SUV - सिएरा ने मचाया धमाल

Tata Sierra vs Hyundai Creta: टाटा सिएरा की बुकिंग खुलनेवाली है. यह एसयूवी अपने 622L बूट स्पेस, ट्रिपल स्क्रीन और 280Nm टॉर्क से क्रेटा को कड़ी टक्कर देगी. जनवरी 2026 से डिलीवरी शुरू. देखें टाटा सिएरा 2025 और हुंडई क्रेटा की तुलना

विज्ञापन

Tata Sierra vs Hyundai Creta: टाटा मोटर्स अपनी सबसे चर्चित SUVसिएरा की बुकिंग 16 दिसंबर से और जनवरी 2026 से डिलीवरी शुरू करनेवालीहै. टाटा की इस गाड़ी ने हुंडई क्रेटा के दबदबे को सीधी चुनौती दे दी है. 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत वाली सिएराबड़े स्पेस, आधुनिक फीचर्स और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के साथ बाजार में तहलका मचाने को तैयार है.

कीमत और वेरिएंट: सिएरा ने वैल्यू के मामले में क्रेटा को पछाड़ा

सिएरा के बेस वेरिएंट की कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 19.49 लाख रुपये तक जाती है.क्रेटा अभी भी 10.73 लाख से 20.20 लाख रुपये की रेंज में बिक रही है. बेस मॉडल में ही सिएरा 6 एयरबैग, बाय-एलईडी लाइट्स और 622 लीटर बूट स्पेस दे रही है, जो क्रेटा के बेस वेरिएंट से कहीं आगे है. टॉप वेरिएंट में भी सिएरा करीब 70 हजार रुपये सस्ती पड़ रही है.

डिजाइन और डायमेंशंस: बॉक्सी लुक ने सबका दिल जीत लिया

सिएरा का रेट्रो-मॉडर्न बॉक्सी डिजाइन देखते ही बनता है. यह क्रेटा से लंबी, चौड़ी और ऊंची है. 205 mm ग्राउंड क्लीयरेंस और 622 लीटर बूट स्पेस के साथ सिएरापरिवारिक और ऑफ-रोड दोनों तरह की जरूरतों के लिए परफेक्ट है.क्रेटा का स्लीक लुक शहर में अच्छा लगता है, लेकिन स्पेस और रोड प्रजेंस में सिएरा भारी पड़ रही है.

इंजन और परफॉर्मेंस: डीजल में सिएरा का दबदबा

सिएरा में तीन इंजन विकल्प हैं- पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल और डीजल. खास बात यह कि डीजल वर्जन में 280 Nm टॉर्क है, जो क्रेटा के 250 Nm से 30 Nm ज्यादा है. हाईवे पर लोडेड गाड़ी चलाते समय सिएरा का डीजल बेहतर परफॉर्मेंस देगा. जल्द आने वाला AWD वर्जन इसे और मजबूत बनाएगा.

फीचर्स और सुरक्षा: सिएरा ने सेगमेंट में नया बेंचमार्क सेट किया

सिएरा ने ट्रिपल 12.3 इंच स्क्रीन्स, JBL 12 स्पीकर सिस्टम, लेवल-2 ADAS, वेंटिलेटेड सीट्स, 360° कैमरा और हाइपर HUD जैसे कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स दिये हैं.क्रेटा में भी पैनोरमिकसनरूफ और पावर्डसीट्स हैं, लेकिन सिएरा ने टेक्नोलॉजी और लग्जरी के मामले में बाजी मार ली है. सुरक्षा में दोनों गाड़ियां 6 एयरबैग और मजबूत स्ट्रक्चर के साथ आ रही हैं.

क्रेटा अभी भी नंबर-1, लेकिन सिएरा ने बाजार का पूरा गणित बदल दिया

हुंडई क्रेटा ने 2025 में अब तक सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV का तमगा बरकरार रखा है, लेकिन सिएरा की एंट्री ने ग्राहकों को एक नया और दमदार विकल्प दे दिया है. अगर आपको बड़ा स्पेस, ताजा टेक्नोलॉजी और अलग पहचान चाहिए तो 16 दिसंबर से शुरू हो रही सिएरा की बुकिंग आपके लिए बेस्ट मौका है. वहीं, सर्विस नेटवर्क और रीसेल वैल्यू की चिंता है तो क्रेटा अभी भी सुरक्षित चुनाव है. आने वाले महीनों में साफ हो जाएगा कि बाजार का नया बादशाह कौन बनेगा.

Tata Sierra 2025 Price: कीमतों का हो गया ऐलान, टॉप वेरिएंट्स पर अब भी सस्पेंस

Tata Sierra 2025: 3 इंजन, 7 वेरिएंट्स और धांसू फीचर्स, जानिए सब कुछ डिटेल्स में

11.49 लाख रुपये में आयी Tata Sierra 2025, बेस मॉडल में टाटा ने भर-भर कर दिये हैं फीचर्स

Maruti, Tata को पीछे छोड़, Hyundai ने बनाया भारत के कार बाजार पर छा जाने का प्लान, लॉन्च करेगी 26 नयी कारें

विज्ञापन
Rajeev Kumar

लेखक के बारे में

By Rajeev Kumar

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें