16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maruti, Tata को पीछे छोड़, Hyundai ने बनाया भारत के कार बाजार पर छा जाने का प्लान, लॉन्च करेगी 26 नयी कारें

हुंडई ने भारत में ₹45,000 करोड़ निवेश और 26 नयी कारें लॉन्च करने का ऐलान किया है. कंपनी 2030 तक भारत को अपना दूसरा सबसे बड़ा बाजार बनाना चाहती है और EV, SUV पर फोकस करेगी. कंपनी का प्लान बड़ा है और अगर ऐसा होता है, तो भारतीय बाजार में पहले से जमी मारुति और टाटा जैसी कंपनियाें को कड़ा मुकाबला करना होगा

भारत का ऑटोमोबाइल मार्केट अब ग्लोबल लेवल पर तेजी से बढ़ रहा है. इसी दिशा में साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने भारत के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी अगले 5 साल में 45,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है और इसी दौरान 26 नये मॉडल भारत में लॉन्चकरेगी. यह घोषणा हुंडई मोटर कंपनी के प्रेसिडेंट और CEO जोसे म्यूनोज (Jose Munoz) ने की है, जो पहली बार भारत के निवेशकों से मिलने आये थे.

भारत में 45,000 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट प्लान

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने कहा है कि वह 2030 तक भारत में ₹45,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी का उद्देश्य है कि भारत को हुंडई का दूसरा सबसे बड़ा वैश्विक बाजार बनाया जाए. अभी भारत हुंडई का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है और कंपनी की कुल वैश्विक बिक्री का लगभग 15% हिस्सा यहीं से आता है. हुंडई का लक्ष्य है कि 2030 तक अपनी कुल आय को 1.5 गुना बढ़ाकर ₹1 ट्रिलियन (1 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंचाया जाए.

26 नयी कारें लॉन्च होंगी, 7 पूरी तरह नयी

हुंडई ने अपने 2030 ग्रोथ रोडमैप के तहत 26 नये मॉडल लाने की घोषणा की है. इनमें 7 पूरी तरह से नये मॉडल होंगे. इनमें से कुछ मॉडल MPV (मल्टी पर्पज व्हीकल) और ऑफ-रोड SUV सेगमेंट में होंगे. कंपनी का प्लान है कि 2027 तक भारत में पूरी तरह से डिजाइन और डेवलप की गई इलेक्ट्रिक SUVलॉन्च की जाए. इसके अलावा, हुंडई का लग्जरी ब्रांड Genesis भी 2027 तक भारत में एंट्री करेगा.

R&D और क्षमता बढ़ाने पर ध्यान

हुंडई के प्रेसिडेंट जोसेम्यूनोज ने बताया कि कुल निवेश में से 60% हिस्सा नये प्रोडक्ट और R&D (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) में लगाया जाएगा. बाकी 40% निवेश मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने और अपग्रेडेशन में इस्तेमाल होगा. उन्होंने कहा, भारत हमारे लिए एक अहम बाजार है और आने वाले वर्षों में यह उत्तरी अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा मार्केट बन जाएगा.

इलेक्ट्रिक और SUV पर जोर

हुंडई इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अनसू किम और CEO तरुण गर्ग ने बताया कि कंपनी का ध्यान अब SUV और इको-फ्रेंडली व्हीकल्स (CNG, EV, Hybrid) पर होगा. हुंडई का लक्ष्य है कि FY2030 तक SUV से कुल बिक्री में 80% योगदान हो और इको-फ्रेंडली पावरट्रेन से 50% से अधिक योगदान मिले. इससे साफ है कि हुंडई आने वाले सालों में भारत में EV और SUV सेगमेंट में बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है.

मेक इन इंडिया के तहत एक्सपोर्ट हब बनेगा भारत

जोसे म्यूनोज ने कहा कि कंपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के मेक इन इंडिया (Make In India) विजन के साथ काम कर रही है. हुंडई का लक्ष्य है कि भारत को एक ग्लोबल एक्सपोर्ट हब बनाया जाए और आने वाले समय में निर्यात में 30% योगदान भारत से आये.

New-Gen Hyundai Venue की झलक आयी सामने, बॉक्सी लुक और बड़े LED DRL से भरी पड़ी है SUV

Hyundai दिवाली ऑफर 2025: Grand i10, Venue, Exter और Alcazar पर भारी छूट



Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel