13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Arvind Akela Kallu Bhojpuri Song: कल्लू-कनिष्का की जोड़ी ने मचाया धमाल, “तोहर कातिल बा फिगर” गाना 50M के करीब

Arvind Akela Kallu Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘तोहर कातिल बा फिगर’ तेजी से वायरल हो रहा है और 50 मिलियन व्यूज के करीब पहुंच चुका है. वहीं पवन सिंह का ‘सईयां सेवा करे’ भी यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज के साथ धूम मचा रहा है. पढ़ें पूरी खबर…

Arvind Akela Kallu Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का भोजपुरी गाना “तोहर कातिल बा फिगर” जून 2025 में सारेगामा हम भोजपुरी चैनल पर रिलीज हुआ, जिसमें कनिष्का लीड एक्ट्रेस की भूमिका में हैं. प्रिंस प्रियदर्शी ने इस गाने के बोल लिखे हैं. वहीं प्रियांशु सिंह ने संगीत दिया है और असलम खान ने कोरियोग्राफी की है. रिलीज के 6 महीनों के भीतर यह गाना 50 मिलियन व्यूज के करीब पहुंच गया है. 

कल्लू के लिए शानदार रहा साल 2025

अरविंद अकेला कल्लू का 2025 परफॉर्मेंस शानदार रहा, जिसमें “तोहर कातिल बा फिगर” जैसे हिट्स ने युवा दर्शकों को काफी आकर्षित किया. उनके अन्य गाने जैसे “पगली जान दे दी का” भी खूब वायरल हुया, जो यूट्यूब पर तेजी से व्यूज बटोर रहा है. 

पवन सिंह के गाने ने मचाया धमाल

दूसरी तरफ पवन सिंह का सईयां सेवा करे गाना यूट्यूब पर धमाल मचाये हुए है. इस गाने ने रिलीज के 3 महीने के भीतर ही 100 मिलियन व्यूज पूरे कर लिए हैं. गाने में पति-पत्नी के प्यारे पल और उनका प्यार नजर आता है. पवन सिंह अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी की तारीफों में नहीं थकते और अंजलि भी उनके प्यार और सेवा को पूरी तरह सराहती नजर आती हैं. ‘सईयां सेवा करे’ ने यूट्यूब पर आते ही धमाल मचा दिया था. गाने के बीट्स और म्यूजिक सुनते ही आपको झूमने का मन होने लगेगा. पवन सिंह और अंजलि राघव की केमिस्ट्री ने भी गाने में चार चांद लगा दी है.

ALSO READ: Anupama Twist: क्या रजनी-पराग का खुलेगा पोल? दांव पर लगेगी राही की इज्जत, हाथ धोकर पीछे पड़ा दिवाकर

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel