18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Twist: क्या रजनी-पराग का खुलेगा पोल? दांव पर लगेगी राही की इज्जत, हाथ धोकर पीछे पड़ा दिवाकर

Anupama Twist: टीवी सीरियल अनुपमा में लगातार नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. रजनी और पराग का आमना-सामना अनुपमा से होगा, जिससे राज खुलने का डर बढ़ गया है. वहीं राही और प्रेम की जिंदगी में दिवाकर नई मुसीबत बनकर एंट्री करने वाला है. पढे़ं पूरी खबर…

Anupama Twist: स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ पांच साल पूरे करने के बाद भी दर्शकों को बांधे हुए है. राजन शाही और रुपाली गांगुली की मेहनत साफ नजर आती है, तभी तो कहानी अब तक बोरिंग नहीं हुई. इन दिनों शो में लगातार नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. अब तक दिखाया गया है कि वरुण, अनुपमा से माफी मांगता है. रजनी उससे कहती है कि वह अनुपमा के ही घर में रुके. इसी बीच पराग के कुछ लोग चॉल में पहुंच जाते हैं, जहां अनुपमा सबकी जमकर क्लास लगाती है. अनुपमा का यह बदला हुआ रूप देखकर रजनी घबरा जाती है और डर के मारे पराग को फोन कर देती है. रजनी की बातें सुनकर पराग भी हैरान रह जाता है.

रजनी के घर पहुंच जाती है अनुपमा

आने वाले एपिसोड्स में कहानी और भी बड़ा मोड़ लेने वाली है. पराग, रजनी से मिलने मुंबई आता है और वहीं उसे अनुपमा के बारे में कई बातें पता चलती हैं. इसी दौरान अचानक अनुपमा रजनी के घर पहुंच जाती है. रजनी उसे वहां से भेजने की कोशिश करती है, लेकिन तभी अनुपमा की नजर रजनी और पराग पर पड़ जाती है. अनुपमा को सामने देखकर पराग चौंक जाता है. दोनों रजनी से एक-दूसरे के बारे में सवाल करने वाले होते हैं, जिससे रजनी और ज्यादा घबरा जाती है. वह अनुपमा से कहती है कि पराग उससे सिर्फ बिजनेस को लेकर मिलने आया है. वहीं पराग भी अनुपमा के सामने अपने अतीत को छुपाने की कोशिश करता नजर आएगा.

राही को इम्प्रेस करने की कोशिश में दिवाकर

दूसरी तरफ प्रेम और राही की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. राही का टीचर दिवाकर उसके पीछे हाथ धोकर पड़ जाता है. पहले वह राही को इम्प्रेस करने की कोशिश करेगा, लेकिन राही उसे नजरअंदाज कर देगी. इसके बाद दिवाकर और ज्यादा करीब आने की कोशिश करेगा और राही को पाने के लिए प्रेम को भी मुसीबत में डाल देगा. इसी बीच अनुपमा को भी शक होने लगता है कि रजनी और पराग के बीच कुछ न कुछ जरूर चल रहा है.

ALSO READ: Arjun Rampal Engagement: अर्जुन रामपाल ने गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से की सगाई, शादी से पहले हैं 2 बच्चे

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel