13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: वोटों की डकैती करके बनी बिहार में NDA की सरकार, चुनाव नतीजों के एक महीने बाद बोले कांग्रेस सांसद

Bihar: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने दावा किया है कि बिहार में इस बार जो एनडीए की सरकार बनी है वह जनता के वोट से नहीं बल्कि वोटों की डकैती करके बनी है.

Bihar: राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को कांग्रेस ने एसआईआर के खिलाफ बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया. इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद रहें. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और  राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बिहार चुनाव के नतीजों के एक महीने बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने  भारतीय जनता पार्टी पर बिहार में वोट चोरी करने का आरोप लगाया और उन्होंने दावा किया कि बिहार में इस बार जो NDA की सरकार बनी है वह वोटों की डकैती करके बनी है.

 

Pramod Tiwari
प्रमोद तिवारी

बीजेपी कर रही वोटों की चोरी: प्रमोद तिवारी 

कांग्रेस सांसद ने कहा कि जनता ने ठान लिया है कि वोट चोरी नहीं होने देंगे। हरियाणा, महाराष्ट्र और बिहार में वोट चोरी नहीं, बल्कि डकैती हुई है. भाजपा पर तंज कसते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में भाजपा अंग्रेजों के साथ थी. कांग्रेस के नेता जेल में गए, फांसी का फंदा चुना, देश को आजादी दिलाई. पंडित नेहरू ने राजेंद्र प्रसाद और बाबा साहेब अंबेडकर के साथ मिलकर संविधान बनाया. इससे रत्न निकला-वोट का अधिकार. भाजपा उसी की चोरी कर रही है. 

बिहार में कांग्रेस को मिली है 6 सीटें 

इस साल अक्टूबर-नवबंर के महीने में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 6 सीटें मिली है. कांग्रेस राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी और राजद ने उसे चुनाव लड़ने के लिए 55 सीटों  दी थी और पार्टी 2020 के विधानसभा चुनाव में जीती हुई अपनी कई सीटों को नहीं बचा पाई. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और भागलपुर सीट से कई बार कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा पहुंच चुके अजीत शर्मा भी इस बार हार गए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

राहुल गांधी ने बिहार में निकाली थी वोट अधिकार यात्रा

बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में एसआईआर के खिलाफ पूरे बिहार में वोटर अधिकार निकाली थी. इस यात्रा में कांग्रेस के साथ ही विपक्षी पार्टियों के कई  बड़े नेता इस यात्रा में शामिल हुए थे.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर में पकड़ौआ विवाह, प्रेमी के साथ पकड़ी गई थी गर्लफ्रेंड, प्रेमिका बोली- अब कोई जुदा नहीं कर सकता

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel