13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में पकड़ौआ विवाह, प्रेमी के साथ पकड़ी गई थी गर्लफ्रेंड, प्रेमिका बोली- अब कोई जुदा नहीं कर सकता

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में लोगों ने प्रेमिका और प्रेमी की शादी करा दी. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे. शादी के बाद लड़की ने कहा कि हमारा प्यार सच्चा है. हम हमेशा के लिए एक हो गये हैं.

Bhagalpur News, ऋषव मिश्रा कृष्णा: भागलपुर में पकड़ौआ विवाह का एक और मामला सामने आया है. शनिवार देर रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद गांव के पास स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई. घटना कहलगांव के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्योतिपुर गांव की है.

मंदिर के पास हुई मुलाकात, ग्रामीणों ने देखा

जानकारी के अनुसार प्रेमिका के घर से थोड़ी दूरी पर एक शिव मंदिर है, जहां नियमित रूप से शिवचर्चा होती है. इसी बहाने युवती घर से बाहर निकलती थी और प्रेमी को मिलने के लिए बुलाती थी. शनिवार की रात भी युवती ने मां से शिवचर्चा में जाने की बात कहकर घर छोड़ा और फोन कर प्रेमी को बुलाया. दोनों की मुलाकात और बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया.

कमरे में बंद कर दी गई जोड़ी

ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर मंदिर के ही एक कमरे में बंद कर दिया. सूचना मिलते ही गांव में लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद गांव के बुजुर्गों के कहने पर युवक के परिजनों को बुलाया गया. शुरुआत में परिजन शादी से इनकार करते रहे, लेकिन ग्रामीणों के दबाव के बाद वे मान गए.

रात भर चली शादी की रस्में

ग्रामीणों की मौजूदगी में मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी कराई गई. देर रात तक विवाह की रस्में चलती रहीं. शादी के बाद युवती को ससुराल भेज दिया गया. इस पूरे मामले में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई. थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

प्रेमी-प्रेमिका का दावा, अब कोई अलग नहीं कर सकता

प्रेमी राजीव ने बताया कि दोनों पिछले पांच महीने से एक-दूसरे से प्यार करते थे और अक्सर शिव मंदिर के पास मिलते थे. वहीं युवती का कहना है कि अब दोनों हमेशा के लिए एक हो गए हैं. साथ जीना और मरना है. कोई उन्हें अलग नहीं कर सकता.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel