Akhanda 2 Box Office Collection Day 2: नंदमुरी बालकृष्ण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अखंडा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया है. एक्शन, दमदार डायलॉग्स और बालकृष्ण के जबरदस्त अंदाज के चलते फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिलीज के सिर्फ दो दिनों में ही फिल्म ने यह साफ कर दिया है कि यह लंबी रेस की खिलाड़ी साबित होने वाली है.
फिल्म का कलेक्शन
फिल्म की शुरुआत काफी मजबूत रही. रिलीज से एक दिन पहले यानी गुरुवार को ही ‘अखंडा 2’ ने करीब 8 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. इसके बाद शुक्रवार को फिल्म ने बड़ी छलांग लगाई और पहले दिन करीब 22.5 करोड़ रुपये कमा लिए. दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई में हल्की गिरावट जरूर देखने को मिली, लेकिन इसके बावजूद आंकड़े काफी मजबूत रहे. Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को करीब 15.50 करोड़ रुपये की इंडिया नेट कमाई की. इसके साथ ही ‘अखंडा 2’ ने सिर्फ दो दिनों में ही 46 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

फिल्म की स्टारकास्ट
ऑक्यूपेंसी की बात करें, तो तेलुगु 2D वर्जन में सुबह के शोज की ऑक्यूपेंसी करीब 28 प्रतिशत रही, जो दोपहर तक बढ़कर 50 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गई. शाम के शोज में यह आंकड़ा लगभग 58 प्रतिशत तक चला गया, जबकि रात के शोज में सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली और ऑक्यूपेंसी करीब 68 प्रतिशत तक पहुंच गई. बता दें, फिल्म में बालकृष्ण के साथ सम्युक्ता मेनन, आधी पिनिसेट्टी, हर्षाली मल्होत्रा, कबीर दुहन सिंह और सस्वता चटर्जी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Meri Zindagi Hain Tu Drama: कामियार संग जुड़ पाएगा आयरा का रिश्ता? तीसरे शख्स की एंट्री से जिंदगी में आएगा नया तूफान

