Table of Contents
Messi Program Chaos: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में अराजकता के एक दिन बाद रविवार को मुख्य आयोजक को कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. दूसरी तरफ, राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने स्टेडियम में जाकर स्थिति का जायजा लिया. राज्यपाल ने मुख्य सचिव मनोज पंत और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ स्टेडियम के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया. अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली.
मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को पुलिस ने हिरासत में भेजा
इससे पहले, कोलकाता की एक अदालत ने अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान मची अफरा-तफरी के मामले में इसके मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. सॉल्ट लेक स्टेडियम में मची अफरा-तफरी और मेसी को न देख पाने से निराश लोगों के द्वारा की गयी तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने सतद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया.

Messi Program Chaos: लियोनेल मेस्सी को मैदान छोड़कर जाना पड़ा
आयोजन स्थल पर मची व्यापक अफरा-तफरी की वजह से अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेस्सी को मैदान छोड़कर समय से पहले ही लौटना पड़ा. बिधाननगर पुलिस ने स्टेडियम में मची अफरा-तफरी का स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्यक्रम के ‘कुप्रबंधन’ के आरोप में दत्ता को कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. वह मेस्सी और उनके साथ शामिल अन्य लोगों को हैदराबाद जाते समय विदा करने गये थे.
बंगाल की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दत्ता के वकील ने कोर्ट में दी दलील- मेरे मुवक्किल को फंसाया जा रहा
दत्ता को जब कोर्ट में पेश किया गया, तो उसके वकील ने दलील दी कि उनके मुवक्किल को फंसाया जा रहा है. दत्ता को जब कोर्ट ले जाया गया, तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों ने अदालत के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेसी के कार्यक्रम और उसके बाद मचे उत्पात की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये. उन्होंने फुटबॉल के महान खिलाड़ी को देखने से वंचित रह गये प्रशंसकों से माफी भी मांगी.

शनिवार को राज्यपाल को स्टेडियम में जाने से रोका?
राज्यपाल सीवी आनंद बोस शनिवार शाम को ही सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया गया. राज्यपाल जब वहां पहुंचे, तो स्टेडियम के गेट बंद थे. लाइटें भी बंद थीं. राज्यपाल ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई घटना को ‘कोलकाता के खेल प्रेमियों के लिए एक काला दिन’ करार दिया था.

राज्यपाल ने दत्ता को गिरफ्तार करने के दिये थे निर्देश
उन्होंने राज्य सरकार को कार्यक्रम के आयोजक को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. राज्यपाल ने अराजकता के लिए आयोजकों को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया था. बोस ने इस घटना के लिए मुख्यमंत्री और पुलिस को भी दोषी ठहराया था. अधिकारियों ने बताया है कि कलकत्ता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस आशीष कुमार रे की अध्यक्षता में एक कमेटी इस घटना की जांच करेगी.
क्या है पूरा मामला?
फुटबॉल के दीवानों के लिए जो जीवन का सबसे सुखद अनुभव हो सकता था, वह एक तरह से बुरी याद में बदल गया, क्योंकि बड़ी रकम खर्च करके टिकट खरीदने के बावजूद अर्जेंटीना के इस दिग्गज की एक साफ झलक नहीं मिल पाने से निराश हजारों प्रशंसकों ने यहां सॉल्ट लेक स्टेडियम के अंदर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ की. मेस्सी का विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन का बहुप्रचारित दौरा वर्ष 2011 के बाद इस मैदान पर उनकी पहली उपस्थिति थी, लेकिन उनका यह दौरा अव्यवस्था का शिकार हो गया. प्रशंसकों की भीड़ द्वारा सुरक्षा घेरा तोड़ने, तोड़-फोड़ और पुलिस के हस्तक्षेप से यह आयोजन फीका पड़ गया.
इसे भी पढ़ें
कोलकाता में मेसी के कार्यक्रम में हंगामा, फैंस का फूटा गुस्सा, Video वायरल
Lionel Messi in India: किंग खान और मेसी की मुलाकात से बवाल! सोशल मीडिया पर Video हुए वायरल

