13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेस्सी के कार्यक्रम में अराजकता मामले में मुख्य आयोजक को 14 दिन की हिरासत में भेजा, राज्यपाल ने किया स्टेडियम का दौरा

Messi Program Chaos: कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लोकप्रिय फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम में अराजकता मामले में मुख्य आयोजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने रविवार को सॉल्ट लेक स्टेडियम जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया.

Messi Program Chaos: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में अराजकता के एक दिन बाद रविवार को मुख्य आयोजक को कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. दूसरी तरफ, राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने स्टेडियम में जाकर स्थिति का जायजा लिया. राज्यपाल ने मुख्य सचिव मनोज पंत और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ स्टेडियम के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया. अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली.

मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को पुलिस ने हिरासत में भेजा

इससे पहले, कोलकाता की एक अदालत ने अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान मची अफरा-तफरी के मामले में इसके मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. सॉल्ट लेक स्टेडियम में मची अफरा-तफरी और मेसी को न देख पाने से निराश लोगों के द्वारा की गयी तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने सतद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया.

Lionel Messi Program Chaos Kolkata Salt Lake Stadium West Bengal News Today
सॉल्ट लेक में मची अफरा-तफरी की वजह से 10 मिनट बाद ही स्टेडियम से निकल गये लियोनेल मेसी. फोटो : पीटीआई

Messi Program Chaos: लियोनेल मेस्सी को मैदान छोड़कर जाना पड़ा

आयोजन स्थल पर मची व्यापक अफरा-तफरी की वजह से अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेस्सी को मैदान छोड़कर समय से पहले ही लौटना पड़ा. बिधाननगर पुलिस ने स्टेडियम में मची अफरा-तफरी का स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्यक्रम के ‘कुप्रबंधन’ के आरोप में दत्ता को कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. वह मेस्सी और उनके साथ शामिल अन्य लोगों को हैदराबाद जाते समय विदा करने गये थे.

बंगाल की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दत्ता के वकील ने कोर्ट में दी दलील- मेरे मुवक्किल को फंसाया जा रहा

दत्ता को जब कोर्ट में पेश किया गया, तो उसके वकील ने दलील दी कि उनके मुवक्किल को फंसाया जा रहा है. दत्ता को जब कोर्ट ले जाया गया, तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों ने अदालत के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेसी के कार्यक्रम और उसके बाद मचे उत्पात की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये. उन्होंने फुटबॉल के महान खिलाड़ी को देखने से वंचित रह गये प्रशंसकों से माफी भी मांगी.

Cv Ananda Bose On Lionel Messi Program Chaos Kolkata Salt Lake Stadium West Bengal News Today
मेसी के कार्यक्रम में मिसमैनेजमेंट की वजह से नाराज दर्शकों ने जमकर की तोड़फोड़. फोटो : पीटीआई

शनिवार को राज्यपाल को स्टेडियम में जाने से रोका?

राज्यपाल सीवी आनंद बोस शनिवार शाम को ही सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया गया. राज्यपाल जब वहां पहुंचे, तो स्टेडियम के गेट बंद थे. लाइटें भी बंद थीं. राज्यपाल ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई घटना को ‘कोलकाता के खेल प्रेमियों के लिए एक काला दिन’ करार दिया था.

Cv Ananda Bose On Lionel Messi Program Chaos Kolkata Salt Lake Stadium West Bengal News
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस. फोटो : पीटीआई

राज्यपाल ने दत्ता को गिरफ्तार करने के दिये थे निर्देश

उन्होंने राज्य सरकार को कार्यक्रम के आयोजक को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. राज्यपाल ने अराजकता के लिए आयोजकों को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया था. बोस ने इस घटना के लिए मुख्यमंत्री और पुलिस को भी दोषी ठहराया था. अधिकारियों ने बताया है कि कलकत्ता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस आशीष कुमार रे की अध्यक्षता में एक कमेटी इस घटना की जांच करेगी.

क्या है पूरा मामला?

फुटबॉल के दीवानों के लिए जो जीवन का सबसे सुखद अनुभव हो सकता था, वह एक तरह से बुरी याद में बदल गया, क्योंकि बड़ी रकम खर्च करके टिकट खरीदने के बावजूद अर्जेंटीना के इस दिग्गज की एक साफ झलक नहीं मिल पाने से निराश हजारों प्रशंसकों ने यहां सॉल्ट लेक स्टेडियम के अंदर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ की. मेस्सी का विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन का बहुप्रचारित दौरा वर्ष 2011 के बाद इस मैदान पर उनकी पहली उपस्थिति थी, लेकिन उनका यह दौरा अव्यवस्था का शिकार हो गया. प्रशंसकों की भीड़ द्वारा सुरक्षा घेरा तोड़ने, तोड़-फोड़ और पुलिस के हस्तक्षेप से यह आयोजन फीका पड़ गया.

इसे भी पढ़ें

Messi Kolkata Event Ruckus: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में क्या हुआ? मेस्सी के कार्यक्रम में अफरा-तफरी के बाद राजनीति तेज, BJP-TMC आमने-सामने

कोलकाता में मेसी के कार्यक्रम में हंगामा, फैंस का फूटा गुस्सा, Video वायरल

Lionel Messi Event Kolkata: मेस्सी के कार्यक्रम में बवाल, मुख्य आयोजक गिरफ्तार, BJP ने स्वतंत्र जांच समिति गठित करने की मांग की

Lionel Messi in India: किंग खान और मेसी की मुलाकात से बवाल! सोशल मीडिया पर Video हुए वायरल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel