17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Messi Kolkata Event Ruckus: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में क्या हुआ? मेस्सी के कार्यक्रम में अफरा-तफरी के बाद राजनीति तेज, BJP-TMC आमने-सामने

Messi Kolkata Event Ruckus: कोलकाता का साल्ट लेक स्टेडियम शनिवार को अखाड़े में तब्दील हो गया. मेसी के कार्यक्रम में दर्शकों ने जमकर बवाल काटा. कुछ घंटे अफरा-तरफी का मालौह रहा. हालांकि अब स्थिति नॉर्मल है. पुलिस ने मुख्य ऑर्गनाइजर को गिरफ्तार कर लिया है और कई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. साल्ट लेक स्टेडियम में आखिर क्या हुआ? आइये जानते हैं.

Messi Kolkata Event Ruckus: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी शनिवार को विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन का बहुप्रचारित दौरा किया. 2011 के बाद इस मैदान पर उनकी यह पहली उपस्थिति थी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली को भी हिस्सा लेना था. लेकिन साल्ट लेक स्टेडियम में दर्शकों का ऐसा गुस्सा भड़का कि कार्यक्रम को वक्त से पहले ही खत्म करना पड़ा और मेस्सी को भी वापस लौटना पड़ा. फैन्स का आरोप है बड़ी रकम खर्च कर टिकट खरीदने के बावजूद अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनेल मेस्सी की एक साफ झलक नहीं मिल पाई.

क्यों भड़का फैन्स का गुस्सा?

विश्व कप विजेता कप्तान मेस्सी अपने लंबे समय के साथी लुई सुआरेज और अर्जेंटीना के टीम के साथी रोड्रिगो डी पॉल के साथ सुबह करीब 11.30 बजे स्टेडियम पहुंचे. उनका वाहन मैदान के एक कोने में पार्क किया गया था. मैदान पर उनके कदम रखते ही वह आयोजकों, मशहूर हस्तियों और सुरक्षा कर्मियों की भीड़ में घिर गए, जिससे गैलरी में बैठे सामान्य दर्शक एक झलक देखने के लिए तरसते रह गए. मेस्सी ने मैदान पर थोड़ी दूर चहलकदमी की और मेस्सी, मेस्सी के नारों के बीच दर्शक दीर्घा की ओर हाथ हिलाया. प्रशंसकों को हालांकि जल्द ही एहसास हो गया कि यह फुटबॉल खिलाड़ी सुरक्षा और आमंत्रित मेहमानों के कड़े घेरे में हैं, जिससे वह गैलरी के बड़े हिस्सों से मुश्किल से दिखाई दे रहे थे. कई लोगों ने शिकायत की कि वह विशाल स्क्रीनों पर भी साफ दिखाई नहीं दे रहे थे. प्रशंसकों की निराशा बढ़ती गयी और जैसे ही यह स्पष्ट हुआ कि अर्जेंटीना का यह स्टार स्टेडियम का पूरा चक्कर नहीं लगाएगा तो ‘वी वांट मेस्सी (हमें मेस्सी चाहिए)’ के नारे तेज हो गये. मेस्सी पहले से तय स्टेडियम का पूरा चक्कर लगाने की जगह बीच रास्ते से ही वापस मुड़ गए और अपने निर्धारित समय से काफी पहले ही बाहर निकाल लिए गए.

मेस्सी के समय से पहले मैदान छोड़ने पर फुटा दर्शकों का गुस्सा, जमकर बवाल

मेस्सी के समय से पहले मैदान से निकलने की खबर फैलते ही दर्शकों का गुस्सा फुट पड़ा. मैदान में बोतलें और फिर प्लास्टिक की कुर्सियां भी फेंकी गईं. प्रायोजक बैनर और होर्डिंग फाड़ दिए गए, बड़ी संख्या में सीटें तोड़ दी गईं और भीड़ ने मैदान के कुछ हिस्सों में जबरन घुसने के लिए बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश की. कुछ मिनट के बाद सैकड़ो की संख्या में दर्शक मैदान पर उतर आये. दर्शकों ने अस्थायी टेंट फाड़ दिए और वहां रखे उपकरणों को नुकसान पहुंचाया.

तनख्वाह खर्च कर मेस्सी से मिलने आए, लेकिन नहीं देख पाए

एक नाराज प्रशंसक अजय शाह ने कहा, यहां एक गिलास कोल्ड ड्रिंक की कीमत 150-200 रुपये है, फिर भी हमें मेस्सी की एक झलक भी नहीं मिली. लोग उन्हें देखने के लिए अपनी एक महीने की तनख्वाह खर्च कर चुके हैं. मैंने टिकट के लिए 5000 रुपये दिए और अपने बेटे के साथ मेस्सी को देखने आया था, नेताओं को नहीं. पुलिस और सैन्यकर्मी सेल्फी ले रहे थे और इसके लिए प्रबंधन जिम्मेदार है. पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं था. अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी को देखने के लिए 4,500 से 10,000 रुपये तक के टिकट खरीदे थे.

ऑर्गनाइजर गिरफ्तार

मेस्सी के कोलकाता इवेंट में हुई गड़बड़ी पर एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने कहा, अब हालात सामान्य हैं. दूसरा हिस्सा जांच का है; FIR दर्ज कर ली गई है, और मुख्य ऑर्गनाइजर को गिरफ्तार कर लिया गया है… मैं आपको बता रहा हूं, वे (ऑर्गनाइजर) वादा कर रहे हैं कि वे (फैंस को टिकट का पैसा) वापस करेंगे. हम देखेंगे कि यह कैसे किया जा सकता है. उन्होंने आगे बताया, ट्रैफिक नॉर्मल है. सभी लोग घर वापस चले गए हैं. यह घटना सॉल्ट लेक स्टेडियम तक ही सीमित है. यह एक बड़ी घटना है. हम काम पर लगे हुए हैं और यह पक्का करेंगे कि आज सॉल्ट लेक स्टेडियम में जो कुछ भी हुआ, उसके लिए जो भी जिम्मेदार है, उसे सजा मिलेगी और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ हर तरह की कार्रवाई की जाएगी.

ममता बनर्जी ने कुप्रबंधन पर दुख जताया, जांच समिति गठित करने की घोषणा की

मेस्सी के स्टेडियम से निकलने के कुछ घंटों बाद, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुप्रबंधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक उच्च स्तरीय जांच समिति के गठन की घोषणा की. उन्होंने ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में मेस्सी और स्टेडियम आये प्रशंसकों से माफी मांगी. मुख्यमंत्री ने कहा, आज साल्ट लेक स्टेडियम में जो कुप्रबंधन देखने को मिला, उससे मैं बहुत दुखी और स्तब्ध हूं.

बीजेपी ने टीएमसी सरकार पर बोला हमला

फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान अराजकता फैलने के बाद विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आयोजकों पर हमला बोला. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य समिक भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि कुछ ठगों ने, पैसों की लालसा में, यह स्थिति उत्पन्न की. उन्होंने कहा कि इस अव्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार पर है और टीएमसी नेताओं ने लालची आयोजकों को बढ़ावा दिया, जो स्वयं प्रचार में व्यस्त थे. टिकट खरीदने वाले लोगों को मेस्सी को सही तरीके से देखने से वंचित किया गया. भट्टाचार्य ने कहा कि इस घटना ने राज्य की छवि धूमिल की है. साल्ट लेक स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, जिस तरह का कुप्रबंधन और कुतर्क हुआ, उससे हर भारतीय शर्मिंदा है…ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि वह ‘इस घटना से बहुत परेशान हैं’, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह पश्चिम बंगाल है जो आपके शासन में बुरी तरह तबाह हो गया है…यह इस बात का सबूत है कि राज्य किस दुखद स्थिति में पहुंच गया है…ऐसी ही स्थिति आईपीएल के बाद बेंगलुरु और तमिलनाडु में भी हुई…इससे पता चलता है कि इन राज्यों में नेतृत्व खुद को कानून से ऊपर मानता है…यह चरित्र को दर्शाता है INDIA गठबंधन के सभी नेताओं का.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel