Lionel Messi Meets Shah Rukh Khan: फुटबॉल के सबसे बड़े सितारों में शुमार लियोनल मेसी (Lionel Messi) और बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh khan) की कोलकाता में हुई मुलाकात खेल और सिनेमा प्रेमियों के लिए किसी सपने से कम नहीं रही. साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित खास कार्यक्रम के दौरान मेसी ने वर्चुअली अपनी 70 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया. इसी मंच पर शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ मौजूद रहे. मेसी से मिलकर अबराम की खुशी और शाहरुख की गर्मजोशी ने इस पल को और खास बना दिया. यह नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गया.
साल्ट लेक स्टेडियम में खास आयोजन
कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में 13 दिसंबर को यह भव्य आयोजन हुआ. लियोनल मेसी अपने GOAT इंडिया टूर 2025 (GOAT India Tour 2025) की शुरुआत के लिए शहर में पहुंचे. पहले ही दिन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उनकी 70 फुट ऊंची मूर्ति का वर्चुअल अनावरण रहा. आयोजकों के मुताबिक यह मूर्ति दुनिया की सबसे ऊंची मेसी प्रतिमाओं में से एक है. इस आयोजन ने भारतीय फुटबॉल को अंतरराष्ट्रीय पहचान देने का काम किया. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन बन गया.
शाहरुख खान और मेसी की गर्मजोशी
शाहरुख खान और लियोनल मेसी की मुलाकात ने कार्यक्रम की रौनक बढ़ा दी. दोनों दिग्गजों को एक ही मंच पर देखना फैन्स के लिए बड़ा पल था. शाहरुख ने मेसी से हाथ मिलाया और कुछ देर बातचीत भी की. कैमरों में कैद हुई तस्वीरों और वीडियो में दोनों के चेहरे पर मुस्कान साफ दिखी. खेल और सिनेमा के इस संगम ने साबित कर दिया कि लोकप्रियता की कोई सीमा नहीं होती.
अबराम खान की खुशी ने जीता दिल
मेसी से मुलाकात के दौरान शाहरुख के छोटे बेटे अबराम खान भी उनके साथ थे. जैसे ही अबराम ने अपने पसंदीदा फुटबॉलर को सामने देखा उनकी खुशी देखते ही बनती थी. अबराम लंबे समय से मेसी के फैन रहे हैं. ऐसे में अपने हीरो से आमने सामने मिलना उनके लिए खास अनुभव था. अबराम के चेहरे की चमक ने वहां मौजूद हर शख्स का ध्यान खींचा. यह पल बच्चों और खेल प्रेमियों के लिए प्रेरणा बन गया.
मूर्ति को लेकर आयोजकों की प्रतिक्रिया
पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री और श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब के प्रेसिडेंट सुजीत बोस ने बताया कि मेसी और उनकी टीम इस भव्य मूर्ति से बेहद खुश हैं. यह मूर्ति लेक टाउन स्थित श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब में लगाई गई है. सुजीत बोस के अनुसार मेसी ने भारतीय फैन्स के प्यार और सम्मान की सराहना की. यह मूर्ति सिर्फ एक प्रतिमा नहीं बल्कि भारत में फुटबॉल के बढ़ते जुनून का प्रतीक है.
GOAT इंडिया टूर 2025
GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत मेसी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. कोलकाता के बाद उनके सम्मान में अन्य आयोजन भी प्रस्तावित हैं. इससे पहले शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर मेसी से मिलने का संकेत देकर फैन्स की उत्सुकता बढ़ा दी थी. वहीं शाहरुख अपने फिल्मी करियर में भी व्यस्त हैं और आने वाले समय में फिल्म किंग में नजर आएंगे. कोलकाता में हुई यह मुलाकात लंबे समय तक खेल और सिनेमा प्रेमियों की यादों में बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें-
Lionel Messi in India: GOAT इंडिया टूर के लिए भारत आए लियोनल मेसी, कोलकाता में दिखा क्रेज, Video
GOAT Tour of India 2025: लियोनेल मेसी का भारत दौरा, जानें पूरा शेड्यूल, टिकट बुकिंग

