14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lionel Messi in India: GOAT इंडिया टूर के लिए भारत आए लियोनल मेसी, कोलकाता में दिखा क्रेज, Video

Lionel Messi in India: लियोनल मेसी 14 साल बाद भारत लौटे हैं और कोलकाता से GOAT इंडिया टूर 2025 की शुरुआत हुई. मेसी को देखने के लिए हजारों प्रशंसक उमड़े. भारी भीड़ के कारण उन्हें वैकल्पिक रास्ते से निकाला गया. यह दौरा भारतीय फुटबॉल के लिए नई उम्मीद लेकर आया है.

Lionel Messi in India: फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में शुमार लियोनल मेसी (Lionel Messi) एक बार फिर भारत की धरती पर पहुंचे हैं. करीब 14 साल बाद मेसी का भारत आगमन भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. कोलकाता में उनके स्वागत के लिए हजारों प्रशंसक सड़कों पर उमड़ पड़े. भारी भीड़ के कारण मेसी को वैकल्पिक रास्ते से निकाला गया. शहर में उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिला. मेसी की यह यात्रा केवल एक दौरा नहीं बल्कि पूरे देश में फुटबॉल के प्रति बढ़ते जुनून का प्रतीक बन गई है.

14 साल बाद भारत लौटे मेसी

लियोनल मेसी इससे पहले साल 2011 में भारत आए थे. उस समय उन्होंने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना की ओर से वेनेजुएला के खिलाफ मैत्री मैच खेला था. उस मुकाबले में अर्जेंटीना ने 1 0 से जीत दर्ज की थी. अब 2025 में एक बार फिर मेसी भारत आए हैं. इतने लंबे अंतराल के बाद मेसी को करीब से देखने का मौका मिलना भारतीय प्रशंसकों के लिए बेहद खास है. यही वजह है कि कोलकाता में उनके स्वागत के लिए लोग घंटों पहले से जमा हो गए.

कोलकाता में उमड़ा मेसी का क्रेज

मेसी के कोलकाता पहुंचते ही शहर में उत्सव जैसा माहौल बन गया. एयरपोर्ट से लेकर उनके कार्यक्रम स्थलों तक भारी भीड़ देखने को मिली. कई प्रशंसक अर्जेंटीना की जर्सी पहने नजर आए. कुछ लोग मेसी की तस्वीरें और पोस्टर लेकर खड़े थे. एक प्रशंसक ने कहा कि वे दो घंटे से इंतजार कर रहे हैं और जरूरत पड़ी तो चार घंटे भी रुकेंगे. दूसरे प्रशंसक ने इसे जिंदगी का सबसे यादगार पल बताया. मेसी के लिए लोगों का यह प्यार दिखाता है कि कोलकाता और फुटबॉल का रिश्ता कितना गहरा है.

GOAT इंडिया टूर की शुरुआत

मेसी की यह यात्रा GOAT इंडिया टूर (GOAT India Tour)2025 के नाम से जानी जा रही है. इस टूर की शुरुआत कोलकाता से हो रही है. इसके बाद मेसी हैदराबाद जाएंगे. वहां उनके लिए कई कार्यक्रम तय किए गए हैं. यह टूर केवल एक शहर तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे देश में फुटबॉल के जश्न का रूप ले चुका है. आयोजकों के अनुसार यह टूर पूर्व से पश्चिम और उत्तर तक फैला हुआ है ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रशंसक मेसी को देख सकें.

हैदराबाद से दिल्ली तक का सफर

कोलकाता के बाद मेसी हैदराबाद पहुंचेंगे जहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 7 बनाम 7 प्रदर्शनी फुटबॉल मैच खेला जाएगा. इस खास मौके पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के भी शामिल होने की संभावना है. हैदराबाद के बाद मेसी मुंबई जाएंगे और फिर दिल्ली में GOAT इंडिया टूर का समापन होगा. 13 से 15 दिसंबर तक चलने वाला यह दौरा चार बड़े शहरों को कवर करेगा.

भारतीय फुटबॉल के लिए बड़ी उम्मीद

GOAT इंडिया टूर 2025 के प्रमोटर सताद्रु दत्ता ने कहा है कि मेसी के आने से भारत में फुटबॉल के प्रति नई ऊर्जा देखने को मिल रही है. उनके अनुसार इतने वर्षों बाद मेसी का आना प्रशंसकों के लिए सुनहरा मौका है. साथ ही भारतीय फुटबॉल को भी इससे नई पहचान मिल रही है. पहले के मुकाबले अब ज्यादा प्रायोजक भारतीय फुटबॉल से जुड़ रहे हैं. मेसी की मौजूदगी युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी और देश में फुटबॉल संस्कृति को और मजबूत बनाएगी.

ये भी पढ़ें-

मेसी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद

GOAT Tour of India 2025: लियोनेल मेसी का भारत दौरा, जानें पूरा शेड्यूल, टिकट बुकिंग

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel