11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेसी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद

कोलकाता पहुंचने पर लियोनेल मेसी के साथ तस्वीर खिंचवाने व हाथ मिलाने का मौका भी लोगों को मिलेगा.

दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे सुरक्षा में

संवाददाता, कोलकाता

कोलकाता पहुंचने पर लियोनेल मेसी के साथ तस्वीर खिंचवाने व हाथ मिलाने का मौका भी लोगों को मिलेगा. आयोजनकर्ताओं इसके लिए मीट एंड ग्रीट पैकेज की घोषणा की है. 10 लाख रुपये खर्च कर यह पैकेज खरीदा जा सकता है. बाइपास स्थित एक होटल में पैकेज खरीदने वाले लोग मेसी से हाथ मिला सकते हैं.

मेसी के बगल में खड़े होकर फोटो भी खिंचवा सकते हैं. पैकेज में एक प्रीमियर लाउंज में कई तरह के खाने और नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक्स का आनंद भी ले सकते हैं. इसके साथ ही दिल्ली दौरे के समय हॉस्पिटैलिटी विभाग का टिकट भी मिलेगा. शनिवार को युवा भारती में आयोजित कार्यक्रम में मेसी के अलावा कई जाने-माने लोग मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शाहरुख खान, सौरभ गांगुली इसमें शामिल हैं. इसे लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद किया गया है. सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की है. कोलकाता और राज्य पुलिस भी हर तरह से मदद करेगी. अलग-अलग कमिश्नरेट से इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल भी लाये गये हैं. रैफ भी तैनात किया जा रहा है. कुल मिलाकर लगभग 2000 पुलिस वाले सुरक्षा की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफ़िक नियंत्रण भी किया जायेगा. विधाननगर पुलिस ने शुक्रवार को पार्किंग के लिए भी गाइडलाइन जारी की है.

सॉल्टलेक में बना मेसी फैंस जोन

कोलकाता. लियोनेल मेसी शुक्रवार की देर रात कोलकाता पहुंचे. उनके फैंस देर रात एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए पहले से ही तैयार थे. सॉल्टलेक स्टेडियम से कुछ दूरी पर होला मेसी फैन जोन बनाया गया है. सॉल्टलेक स्टेडियम के पास एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में यह जोन बना है. वहां पर मेसी के घर की एक रेप्लिका बनायी गयी है, जो मेसी के मियामी घर की तरह है. वहां उनके परिवार की तस्वीर भी रखी गयी है.

घर के अंदर एक म्यूजियम है. यहां मेसी की जीती हुई अलग-अलग ट्रॉफियों की रेप्लिका रखी गयी है. इनमें ला लीगा, चैंपियंस लीग, कोपा अमेरिका, वर्ल्ड कप, बैलन डी””””””””””””””””ओर और गोल्डन बूट शामिल हैं. बीच की जगह को 896 फुटबॉल से सजाया गया है. मेसी ने अपने फुटबॉल करियर में अब तक इतने ही गोल किये हैं. दीवार पर 200 मीटर लंबा एलइडी स्क्रीन होगा, जिस पर मेसी के फुटबॉल गेम के अलग-अलग सीन दिखाये जायेंगे. 10 रुपये की एंट्री फीस पर फैन वहां जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel