19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GOAT Tour of India 2025: लियोनेल मेसी का भारत दौरा, जानें पूरा शेड्यूल, टिकट बुकिंग

Lionel Messi GOAT Tour of India 2025: लियोनेल मेसी 2025 में GOAT Tour of India पर आ रहे हैं. मेसी कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद और दिल्ली में होने वाले इस फुटबॉल फैन फेस्ट में शामिल होंगे. उनके पूरे शेड्यूल के बारे में जनिए.

Lionel Messi GOAT Tour of India 2025: फुटबॉल की दुनिया में हमेशा ही रोमांच रहता है, लेकिन जब बात लियोनेल मेसी (Lionel Messi) जैसी महान हस्ती की हो, तो दिलों की धड़कन कुछ ज्यादा ही तेज हो जाती है. 2025 के अंत में मेसी भारत के दौरे पर आ रहे हैं. इसे GOAT Tour of India नाम से भारत दौरा घोषित किया है, जो तीन दिन लगातार चार प्रमुख शहरों कोलकाता, अहमदाबाद, मुंबई और नई दिल्ली में होगा. यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि एक फैन फेस्टिवल है, जिसमें संगीत, प्रदर्शनियां, खेल गतिविधियां और मशहूर हस्तियों का मेल होगा.

पहले कब भारत आए थे मेसी?

फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी इससे पहले भी भारत का दौरा कर चुके है. वह 2011 में भी भारत आए थे. उस वक्त वह कोलकाता में एक फ्रेंडली मैच में हिस्सा लिए थे. अब 2025 में फुटबॉल और फैन कल्चर में बढ़ती रुचि को देखते हुए, मेसी वापस भारत आ रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में भारत को एक बहुत खास देश बताया और 2011 की यादें शेयर की.

View this post on Instagram

A post shared by Leo Messi (@leomessi)

कब और कहां जाएंगे मेसी?

मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी दिसंबर महीने में तीन दिन के लिए भारत के दौरे पर आ रहे हैं. उनका यह कार्यक्रम भारत में “GOAT Tour of India 2025” के नाम से होगा. इस दौरान वह भारत के तीन बड़े शहरों में कार्यक्रम करेंगे जिसमें कोलकाता, मुंबई और दिल्ली शामिल है. इसके अलावा वह अहमदाबाद में भी एक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.

13 दिसंबर (कोलकाता, अहमदाबाद)

कोलकाता से कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसमें संगीत, एक प्रदर्शन मैच और शाम को अहमदाबाद में एक निजी गाला आयोजन होगा.

14 दिसंबर (मुंबई)

वानखेड़े स्टेडियम में मेसी फुटबॉल मास्टर क्लास, फूड फेस्ट, पेडल प्रतियोगिता और हस्तियों की भागीदारी की उम्मीद है.

15 दिसंबर (नई दिल्ली)

इस दिन कार्यक्रम उच्च स्तरीय रूप में समाप्त होगा, जिसमें प्रधानमंत्री से एक मुलाकात और फैन कार्यक्रम अरुण जेटली स्टेडियम में शामिल होंगे.

टिकट कैसे मिलेगा?

आगर बात इस कार्यक्रम के टिकट की करें तो मेसी के इस टूर के लिए टिकट की कीमतों को 3,500 से 50,000 रुपए तक रखा गया है. इसके अलावा कुछ प्रीमियम पैकेज में मीट एंड ग्रीट के अवसर और साइन किए हुए सामान उपलब्ध रहेंगे. प्री-सेल HSBC कार्ड वालों के लिए 8 अक्टूबर 12 बजे से शुरु हो जाएगी. इसके बाद जनरल सेल 9 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शुरु होगी. वहीं इसके अलावा टिकट District ऐप (district.in) पर भी उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS U19: यूथ टेस्ट में भारत का जलवा, ऑस्ट्रेलिया को घर में धोकर जमाया सीरीज पर कब्जा

रोहित शर्मा के बयान से मची खलबली, चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का श्रेय इस पूर्व खिलाड़ी को दिया

Happy Birthday Zaheer khan: सुल्तान ऑफ स्विंग के करियर और संपत्ति पर एक नजर, जानें पूरी डिटेल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel