13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित शर्मा के बयान से मची खलबली, चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का श्रेय इस पूर्व खिलाड़ी को दिया

Rohit Sharma Statement on Champions Trophy: रोहित शर्मा ने बताया कि राहुल द्रविड़ की बनाई नींव और टीम की एकजुट सोच ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में मदद की. टी20 विश्व कप की तैयारी में अपनाई गई प्रक्रिया को बरकरार रखते हुए टीम इंडिया ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. रोहित ने टीमवर्क और मानसिक मजबूती को सफलता की कुंजी बताया.

Rohit Sharma Statement on Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मंगलवार को कहा कि पूर्व कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल में शुरू की गई प्रक्रियाओं और सोच ने टीम इंडिया को लगातार सफलता की राह दिखाई. द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीता और अब उसी सोच को आगे बढ़ाते हुए 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली. रोहित ने कहा कि यह सफलता एक या दो साल की मेहनत का नतीजा नहीं है, बल्कि कई सालों की टीम वर्क और सामूहिक सोच का परिणाम है.

द्रविड़ की बनाई टीम इंडिया की नींव 

रोहित शर्मा ने CEAT क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड समारोह के दौरान कहा कि भारतीय टीम की सफलता के पीछे राहुल द्रविड़ की बनाई नींव है. उन्होंने कहा मुझे यह टीम बहुत पसंद है और इसके साथ खेलना हमेशा गर्व की बात रही है. यह एक या दो साल का नहीं, बल्कि कई सालों का सफर रहा है. रोहित ने बताया कि टीम ने कई बार ट्रॉफी जीतने के करीब पहुंचकर हार का सामना किया, जिसके बाद सभी ने मिलकर कुछ अलग करने का फैसला लिया.

2023 की हार से सीखा सबक

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार ने टीम को नया नजरिया दिया. रोहित के मुताबिक उस हार ने सभी खिलाड़ियों को यह सोचने पर मजबूर किया कि आखिर क्या कमी रह गई. उन्होंने कहा हम कई बार करीब पहुंचकर हार गए, तब हमने तय किया कि कुछ नया करना होगा. यह बदलाव सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों से नहीं, बल्कि पूरी टीम से होना था. टीम इंडिया ने तभी से प्रोसेस यानी प्रक्रिया पर फोकस किया तैयारी, मानसिक मजबूती और एकजुटता पर ध्यान देकर आगे बढ़ना शुरू किया.

कैसे जीते चैंपियंस ट्रॉफी?

रोहित ने बताया कि 2024 में टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के दौरान टीम ने जो प्रक्रिया अपनाई, वही 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में भी काम आई. उन्होंने कहा टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के दौरान जो तरीके अपनाए गए, वही हमने चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी रखे. इससे खिलाड़ियों को आत्मविश्वास और दिशा दोनों मिलीं. भले ही चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कोच गौतम गंभीर थे, लेकिन टीम की नींव द्रविड़ की सोच से ही बनी थी.

कैसे एकजुट होकर खेली टीम?

रोहित शर्मा ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हर खिलाड़ी का ध्यान जीत की सोच पर था. उन्होंने कहा हर खिलाड़ी का फोकस इस बात पर था कि मैच कैसे जीतना है और खुद को लगातार बेहतर कैसे बनाना है. किसी ने भी चीजों को हल्के में नहीं लिया. रोहित ने माना कि टीम की सफलता की सबसे बड़ी ताकत सामूहिक जिम्मेदारी और आत्मसंतुष्टि से दूर रहना रहा.

शुभमन गिल वनडे के नए कप्तान

आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है. रोहित शर्मा इस दौरे का हिस्सा तो होंगे, लेकिन बतौर कप्तान नहीं. उन्होंने कहा मुझे जब भी मौका मिला, मैंने तीनों फॉर्मेट में अच्छा खेलने की कोशिश की. ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन वहां का मेरा अनुभव टीम के काम आएगा. रोहित का यह बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि वह अब टीम में युवा खिलाड़ियों को अधिक जिम्मेदारी देने के पक्ष में हैं.

ये भी पढ़ें-

Happy Birthday Zaheer khan: सुल्तान ऑफ स्विंग के करियर और संपत्ति पर एक नजर, जानें पूरी डिटेल

क्रिकेट के बाद कैप्टन कूल की नई उड़ान, धोनी बने DGCA सर्टिफाइड ड्रोन पायलट

ऑस्ट्रेलिया में… वनडे की कप्तानी छिनने के बाद रोहित शर्मा ने दिया पहला बयान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel