ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और इसी के साथ एक बड़ा फैसला भी सामने आया है रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब टीम इंडिया के वनडे कप्तान नहीं रहेंगे. सेलेक्टर्स ने उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को वनडे कप्तानी सौंपी है, जो भारत के 28वें वनडे कप्तान बने हैं. लेकिन इस फैसले के बाद भी रोहित शर्मा ने जो बयान दिया है, उसने फैंस का दिल जीत लिया. मुंबई में हुए CEAT अवॉर्ड समारोह में हिटमैन ने अपने जज्बे और क्रिकेट के प्रति जुनून को साफ जाहिर कर दिया.
गिल बने भारत के वनडे कप्तान
भारतीय चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया, जिसमें कई अहम बदलाव देखने को मिले. सबसे बड़ा बदलाव वनडे कप्तानी का रहा, जो अब रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल को सौंप दी गई. 25 साल के गिल अब भारत के 28वें वनडे कप्तान होंगे. वहीं अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में शामिल किया गया है, जिससे यह चर्चा तेज हो गई है कि दोनों दिग्गज संभवतः इस दौरे को अपने वनडे फेयरवेल सीरीज के तौर पर खेल सकते हैं. लेकिन BCCI की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
कप्तानी छिनने के बाद क्या बोले रोहित शर्मा?
कप्तानी छूटने के बावजूद रोहित शर्मा के अंदाज में कोई बदलाव नहीं दिखा. मुंबई में आयोजित CEAT क्रिकेट अवॉर्ड्स 2025 में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए स्पेशल अवॉर्ड दिया गया. इसी दौरान जब उनसे ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है. वहां की पिचें, माहौल और दर्शकों का जुनून क्रिकेट को खास बना देता है. मुझे वहां खेलना हमेशा मजेदार लगता है. रोहित के इस बयान ने साफ कर दिया कि कप्तानी का ताज उनके सिर पर हो या ना हो, बतौर बल्लेबाज उनका मिशन वही रहेगा टीम इंडिया के लिए रन बनाना और मैच जिताना.
क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित की तैयारी पूरी?
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के ट्रेनिंग सत्र की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. नेट्स पर उनकी बैटिंग देखकर फैंस को एक बार फिर पुराने हिटमैन की झलक दिख रही है. फिटनेस ट्रेनिंग से लेकर मैच सिमुलेशन प्रैक्टिस तक, रोहित पूरी गंभीरता से ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी में जुटे हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कप्तानी का दबाव हटने के बाद रोहित और ज्यादा फ्री माइंड होकर बल्लेबाजी कर पाएंगे, जिससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
गंभीर को लेकर क्या बोले वरुण चक्रवर्ती?
उसी CEAT अवॉर्ड समारोह में टी20 इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर चुने गए वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की तारीफ में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा “गंभीर सर ने टीम के अंदर हार ना मानने वाली सोच विकसित की है. वो हमेशा कहते हैं मैदान पर अपना सबकुछ झोंक दो, जीत ही एकमात्र विकल्प है. वरुण के मुताबिक गंभीर की मौजूदगी में कोई भी खिलाड़ी साधारण प्रदर्शन करने की सोच नहीं रख सकता. टीम में अब स्पार्टन माइंडसेट यानी योद्धा जैसी मानसिकता देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें-
Watch: लाइव मैच में फूटा पृथ्वी शॉ का गुस्सा, अभ्यास मुकाबले में मुशीर खान से हुई झड़प

