Lionel Messi in India: फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का GOAT इंडिया टूर (GOAT India Tour) सोमवार को दिल्ली में अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचा. अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) के बाहर सुबह से ही भारी भीड़ जमा हो गई थी. मेसी मेसी के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा और हजारों प्रशंसक अर्जेंटीना के इस दिग्गज की एक झलक पाने के लिए घंटों कतार में खड़े नजर आए. पोस्टर और झंडों के साथ पहुंचे फैंस का जोश साफ दिख रहा था. करीब एक दशक बाद भारत आए मेसी को देखने का उत्साह हर उम्र के लोगों में देखने को मिला.
अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर उमड़ा जनसैलाब
सोमवार को दिल्ली में फुटबॉल प्रेमियों का उत्साह चरम पर था. अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर सुबह से ही लंबी कतारें लग गईं. कई प्रशंसक अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचे थे. हाथों में मेसी की तस्वीरें और अर्जेंटीना की जर्सी लिए फैंस लगातार नारे लगा रहे थे. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच भीड़ को संभालना आसान नहीं था. दिल्ली पुलिस और आयोजन से जुड़े लोग लगातार भीड़ को व्यवस्थित करने में जुटे रहे. स्टेडियम के बाहर का माहौल किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय मैच जैसा नजर आ रहा था.
फैंस की जुबानी मेसी के लिए दीवानगी
स्टेडियम के बाहर मौजूद मेसी के प्रशंसकों ने अपनी भावनाएं खुलकर जाहिर कीं. सौरभ अग्रवाल नाम के एक फैन ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मेसी आखिरी बार 2011 में भारत आए थे और तब से वे उन्हें फॉलो कर रहे हैं. लगभग दस साल बाद अपने पसंदीदा खिलाड़ी को भारत में देखने का सपना पूरा हो रहा है. एक अन्य फैन ने कहा कि मेसी को देखना उनके बचपन का सपना था और आज ऐसा लग रहा है जैसे भगवान के दर्शन होने वाले हैं. इन शब्दों से मेसी के प्रति लोगों की भावनात्मक जुड़ाव साफ झलकता है.
मुंबई में दिखा मेसी का अलग ही अंदाज
दिल्ली से पहले मेसी का दौरा मुंबई में काफी खास रहा. वानखेड़े स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में मेसी के साथ लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डे पॉल भी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत मशहूर डीजे चेतस के संगीत और सांस्कृतिक नृत्य से हुई. इसके बाद इंडियन स्टार्स और मित्रा स्टार्स के बीच एक मैत्री मैच खेला गया. इंडियन स्टार्स की ओर से टाइगर श्रॉफ और जिम सरभ जैसे नाम शामिल थे जबकि मित्रा स्टार्स की अगुआई सुनील छेत्री ने की. मेसी ने छेत्री के साथ खास पल साझा किए और दर्शकों की ओर फुटबॉल उछालकर माहौल और रोमांचक बना दिया.
ये भी पढ़ें-
सचिन तेंदुलकर ने Lionel Messi को गिफ्ट की अपनी 10 नंबर जर्सी, GOAT से मिले GOAT

