23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lionel Messi in India: दिल्ली के दिल में मेसी का क्रेज, उमड़ा जनसैलाब, देखें फैंस का रिएक्शन

Lionel Messi in India: GOAT इंडिया टूर के अंतिम पड़ाव पर लियोनेल मेसी की दिल्ली में मौजूदगी ने फुटबॉल प्रेमियों को उत्साहित कर दिया. अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर हजारों फैंस की भीड़ जुटी और मेसी मेसी के नारों से माहौल गूंज उठा. करीब एक दशक बाद भारत आए मेसी को देखने का जुनून हर चेहरे पर दिखा.

Lionel Messi in India: फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का GOAT इंडिया टूर (GOAT India Tour) सोमवार को दिल्ली में अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचा. अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) के बाहर सुबह से ही भारी भीड़ जमा हो गई थी. मेसी मेसी के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा और हजारों प्रशंसक अर्जेंटीना के इस दिग्गज की एक झलक पाने के लिए घंटों कतार में खड़े नजर आए. पोस्टर और झंडों के साथ पहुंचे फैंस का जोश साफ दिख रहा था. करीब एक दशक बाद भारत आए मेसी को देखने का उत्साह हर उम्र के लोगों में देखने को मिला.

अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर उमड़ा जनसैलाब

सोमवार को दिल्ली में फुटबॉल प्रेमियों का उत्साह चरम पर था. अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर सुबह से ही लंबी कतारें लग गईं. कई प्रशंसक अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचे थे. हाथों में मेसी की तस्वीरें और अर्जेंटीना की जर्सी लिए फैंस लगातार नारे लगा रहे थे. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच भीड़ को संभालना आसान नहीं था. दिल्ली पुलिस और आयोजन से जुड़े लोग लगातार भीड़ को व्यवस्थित करने में जुटे रहे. स्टेडियम के बाहर का माहौल किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय मैच जैसा नजर आ रहा था.

फैंस की जुबानी मेसी के लिए दीवानगी

स्टेडियम के बाहर मौजूद मेसी के प्रशंसकों ने अपनी भावनाएं खुलकर जाहिर कीं. सौरभ अग्रवाल नाम के एक फैन ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मेसी आखिरी बार 2011 में भारत आए थे और तब से वे उन्हें फॉलो कर रहे हैं. लगभग दस साल बाद अपने पसंदीदा खिलाड़ी को भारत में देखने का सपना पूरा हो रहा है. एक अन्य फैन ने कहा कि मेसी को देखना उनके बचपन का सपना था और आज ऐसा लग रहा है जैसे भगवान के दर्शन होने वाले हैं. इन शब्दों से मेसी के प्रति लोगों की भावनात्मक जुड़ाव साफ झलकता है.

मुंबई में दिखा मेसी का अलग ही अंदाज

दिल्ली से पहले मेसी का दौरा मुंबई में काफी खास रहा. वानखेड़े स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में मेसी के साथ लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डे पॉल भी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत मशहूर डीजे चेतस के संगीत और सांस्कृतिक नृत्य से हुई. इसके बाद इंडियन स्टार्स और मित्रा स्टार्स के बीच एक मैत्री मैच खेला गया. इंडियन स्टार्स की ओर से टाइगर श्रॉफ और जिम सरभ जैसे नाम शामिल थे जबकि मित्रा स्टार्स की अगुआई सुनील छेत्री ने की. मेसी ने छेत्री के साथ खास पल साझा किए और दर्शकों की ओर फुटबॉल उछालकर माहौल और रोमांचक बना दिया.

ये भी पढ़ें-

सचिन तेंदुलकर ने Lionel Messi को गिफ्ट की अपनी 10 नंबर जर्सी, GOAT से मिले GOAT

GOAT India Tour 2025: हैदराबाद में चला मेसी का जादू, स्टेडियम में फुटबॉल प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक रात

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel