22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Live Blog

Lionel Messi India Tour 2025 Day-2 LIVE: मेसी का भारत में GOAT टूर का दूसरा दिन, जानें सभी अपडेट

Lionel Messi India Tour 2025 Day-2 LIVE:अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी भारत दौरे के दूसरे दिन मुंबई में कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. ताज होटल में ठहराव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम में इवेंट तक उनका शेड्यूल व्यस्त है. सुरक्षा को देखते हुए मुंबई पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं.

Lionel Messi India Tour 2025 Day-2 LIVE: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी अपने तीन दिवसीय भारत दौरे के दूसरे दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में व्यस्त कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे हैं. 38 साल के मेसी का यह दौरा भारतीय खेल प्रशंसकों के लिए खास बन गया है. पहले दिन उन्होंने कोलकाता और हैदराबाद का दौरा किया जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. अब दूसरे दिन मुंबई में उनके कार्यक्रम को लेकर उत्साह चरम पर है. मेस्सी की मौजूदगी को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके.

मुंबई में मेस्सी का पूरा शेड्यूल

14 दिसंबर को लियोनल मेसी दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर वह क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित पैडल कप में हिस्सा लेंगे. शाम 4 बजे से एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच खेला जाएगा जिसमें कई जाने माने चेहरे शामिल होंगे. शाम 4 बजकर 55 मिनट से लेकर 6 बजकर 30 मिनट तक वानखेड़े स्टेडियम में एक विशेष इवेंट का आयोजन किया गया है. इस दौरान मेस्सी एमएस धोनी या करिश्मा कपूर के साथ फुटबॉल क्लिनिक में नजर आ सकते हैं. कार्यक्रम का समापन चैरिटी फैशन शो के साथ होगा.

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम में दर्शकों के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं. फैंस को पानी की बोतलें धातु की वस्तुएं और सिक्के ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है. मुंबई पुलिस और निजी सुरक्षा एजेंसियां पूरे आयोजन पर कड़ी नजर रखेंगी ताकि मेस्सी और दर्शकों की सुरक्षा में कोई चूक न हो.

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel