Lionel Messi India Tour 2025 Day-2 LIVE: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी अपने तीन दिवसीय भारत दौरे के दूसरे दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में व्यस्त कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे हैं. 38 साल के मेसी का यह दौरा भारतीय खेल प्रशंसकों के लिए खास बन गया है. पहले दिन उन्होंने कोलकाता और हैदराबाद का दौरा किया जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. अब दूसरे दिन मुंबई में उनके कार्यक्रम को लेकर उत्साह चरम पर है. मेस्सी की मौजूदगी को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके.
मुंबई में मेस्सी का पूरा शेड्यूल
14 दिसंबर को लियोनल मेसी दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर वह क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित पैडल कप में हिस्सा लेंगे. शाम 4 बजे से एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच खेला जाएगा जिसमें कई जाने माने चेहरे शामिल होंगे. शाम 4 बजकर 55 मिनट से लेकर 6 बजकर 30 मिनट तक वानखेड़े स्टेडियम में एक विशेष इवेंट का आयोजन किया गया है. इस दौरान मेस्सी एमएस धोनी या करिश्मा कपूर के साथ फुटबॉल क्लिनिक में नजर आ सकते हैं. कार्यक्रम का समापन चैरिटी फैशन शो के साथ होगा.
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम में दर्शकों के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं. फैंस को पानी की बोतलें धातु की वस्तुएं और सिक्के ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है. मुंबई पुलिस और निजी सुरक्षा एजेंसियां पूरे आयोजन पर कड़ी नजर रखेंगी ताकि मेस्सी और दर्शकों की सुरक्षा में कोई चूक न हो.


