14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lionel Messi Event Kolkata: मेस्सी के कार्यक्रम में बवाल, मुख्य आयोजक गिरफ्तार, BJP ने स्वतंत्र जांच समिति गठित करने की मांग की

Lionel Messi Event Kolkata: साल्ट लेक स्टेडियम में शनिवार को आयोजित लियोनेल मेस्सी के फुटबॉल कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आयोजन स्थल पर मची अफरा-तफरी के बाद यह कार्रवाई की गई. इधर बीजेपी ने मामले की जांच स्वतंत्र जांच समिति से कराने की मांग की है.

Lionel Messi Event Kolkata: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में शनिवार को दर्शकों जमकर बवाल किया. मेस्सी को नहीं देख पाने को लेकर फैन्स काफी गुस्से में थे. आयोजक पर गंभीर आरोप लगाते हुए फैन्स ने जमकर हंगामा किया. पूरा स्टेडियम अखाड़े में तब्दील हो गया. भारी हंगामे को देखते हुए अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेस्सी को मैदान छोड़कर समय से पहले ही लौटना पड़ा.

आयोजक को पुलिस ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

बिधाननगर पुलिस ने स्टेडियम में मची अफरातफरी का स्वतः संज्ञान लेते हुए, कार्यक्रम के कुप्रबंधन के आरोप में मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता को कोलकाता हवाई अड्डे से ही गिरफ्तार कर लिया, जहां वह मेस्सी और उनके साथ शामिल अन्य को हैदराबाद जाते समय विदा करने गए थे.

BJP विधायक सुवेंदु अधिकारी ने राज्यपाल को लिखा पत्र, जांच की मांग की

पश्चिम बंगाल के LoP और BJP विधायक सुवेंदु अधिकारी ने राज्य के गवर्नर सीवी आनंद बोस को पत्र लिखकर उनसे एक पूरी तरह से स्वतंत्र जांच समिति बनाने का आदेश देने का अनुरोध किया है, जिसका नेतृत्व कलकत्ता हाई कोर्ट के मौजूदा जज करें और जिसमें ऐसे लोग शामिल हों जिनकी ईमानदारी पर कोई शक न हो और जिनका राज्य सरकार के साथ कोई संस्थागत, प्रशासनिक या राजनीतिक संबंध न हो.

मामले की जांच जारी

पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार ने कहा, हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या आयोजकों की ओर से कोई कुप्रबंधन हुआ था, जिसके कारण स्टेडियम में अफरा-तफरी मची. उन्हें हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस ने अब स्थिति पर काबू पा लिया है.

आयोजक ने टिकटों की कीमत वापस करने का किया वादा

आयोजक ने दर्शकों को बेचे गए टिकटों की कीमत वापस करने का लिखित में वादा किया है. मेस्सी का दौरा 2011 के बाद इस मैदान पर उनकी पहली उपस्थिति थी, लेकिन यह एक अव्यवस्थित घटना बन गई. मेस्सी की संक्षिप्त और कड़े सुरक्षा घेरे में मौजूदगी के बाद दर्शकों के बड़े हिस्से में निराशा फैल गई, क्योंकि भारी कीमत पर टिकट खरीदने के बावजूद वे अपने चहेते फुटबॉल खिलाड़ी की एक झलक तक नहीं देख पाए.

स्टेडियम के अंदर बोतलबंद पानी और पेय पदार्थ की बिक्री की अनुमति कैसे मिली?

पुलिस ने कहा कि वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि आयोजकों ने स्टेडियम परिसर के अंदर बोतलबंद पानी और पेय पदार्थों की बिक्री की अनुमति कैसे दी, जो इस तरह के आयोजनों के दौरान प्रतिबंधित वस्तुएं हैं.

मैदान में बोतलें और प्लास्टिक की कुर्सियां भी फेंकी गईं

मेस्सी के समय से पहले मैदान से निकलने की खबर फैलते ही दर्शकों का गुस्सा फुट पड़ा. मैदान में बोतलें और फिर प्लास्टिक की कुर्सियां भी फेंकी गईं. प्रायोजक बैनर और होर्डिंग फाड़ दिए गए, बड़ी संख्या में सीटें तोड़ दी गईं और भीड़ ने मैदान के कुछ हिस्सों में जबरन घुसने के लिए अवरोधकों को तोड़ने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: Messi Kolkata Event Ruckus: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में क्या हुआ? मेस्सी के कार्यक्रम में अफरा-तफरी के बाद राजनीति तेज, BJP-TMC आमने-सामने

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel