Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में आने वाले एपिसोड दर्शकों की धड़कनें तेज करने वाले हैं. तुलसी और मिहिर के रिश्ते में जो तूफान उठा है, वह अब खुलकर सामने आने वाला है. इस वक्त सीरियल की कहानी पूरी तरह से उथल-पुथल में है. दर्शक अब भी यकीन नहीं कर पा रहे कि तुलसी और मिहिर के रिश्ते में इतनी बड़ी दरार आ चुकी है. तुलसी को पता चल चुका है कि मिहिर का झुकाव नॉयना की तरफ बढ़ गया है. जिसके बाद तुलसी अंदर से पूरी तरह टूट जाती है, लेकिन अब वह चुप रहने वाली नहीं है.
अब तक के एपिसोड में आपने देखा कि परी और रणविजय की शादी हो जाती है. शादी के बाद तुलसी अचानक अपने घर पहुंचती है. परी की विदाई के बाद तुलसी मिहिर से अकेले में बात करने का फैसला करती है. यहीं से कहानी एक नए मोड़ पर पहुंच जाती है, जहां दबे हुए सारे जज्बात बाहर आने वाले हैं.
तुलसी ने मिहिर से किया बड़ा सवाल
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि तुलसी का गुस्सा फूट पड़ता है. वह मिहिर से सवाल करती है कि नॉयना के साथ उसका रिश्ता आखिर क्या है? तुलसी कहती है कि अब वह मिहिर का नाम भी अपनी जुबान पर नहीं सुनना चाहती. मिहिर जब बात संभालने की कोशिश करता है, तो तुलसी और टूट जाती हैं और कहती है कि अपने जुबान से मेरा नाम मत लेना, नाम लेते हो न तो लगता है जैसे तुलसी के पत्ते पर किसी ने तेजाब छिड़का हो.’
बातों-बातों में तुलसी पुराने जख्म भी कुरेद देती है. वह मंदिरा का जिक्र करते हुए मिहिर से पूछती है कि उसने एक बार फिर वही गलती क्यों दोहराई. अगर प्यार नहीं था, तो पहले ही क्यों नहीं सच बता दिया. तुलसी के सवाल मिहिर को पूरी तरह चुप करा देते हैं.
गायत्री की चाल होगी कामयाब?
इधर, घर के अंदर एक और साजिश पक रही है. गायत्री एक नई चाल चलने वाली है. उसकी मदद से नॉयना तुलसी के बेडरूम तक पहुंचने की कोशिश करेगी. हालांकि इस बार कहानी में ट्विस्ट आएगा, क्योंकि मिहिर खुद नॉयना को उसकी हद दिखाने वाला है. तुलसी के जाने के बाद भी वह किसी और को अपनी जिंदगी में जगह नहीं देना चाहता है. अब 6 साल के लीप के बाद पता चलेगा कि तुलसी अब अंगद के साथ उसी चॉल में रह रही है. मुश्किल वक्त में अंगद तुलसी का सहारा बनकर सामने आएगा.

