20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘अपने जुबान से मेरा नाम मत लेना’, तुलसी ने तोड़ दिया मिहिर से रिश्ता, नॉयना को उसकी हद दिखाएगा ये शख्स

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में आने वाले एपिसोड में तुलसी और मिहिर का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच चुका है. नॉयना की सच्चाई सामने आते ही तुलसी का गुस्सा फूट पड़ता है. मिहिर भी नॉयना को उसकी हद दिखाएगा.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में आने वाले एपिसोड दर्शकों की धड़कनें तेज करने वाले हैं. तुलसी और मिहिर के रिश्ते में जो तूफान उठा है, वह अब खुलकर सामने आने वाला है. इस वक्त सीरियल की कहानी पूरी तरह से उथल-पुथल में है. दर्शक अब भी यकीन नहीं कर पा रहे कि तुलसी और मिहिर के रिश्ते में इतनी बड़ी दरार आ चुकी है. तुलसी को पता चल चुका है कि मिहिर का झुकाव नॉयना की तरफ बढ़ गया है. जिसके बाद तुलसी अंदर से पूरी तरह टूट जाती है, लेकिन अब वह चुप रहने वाली नहीं है.

अब तक के एपिसोड में आपने देखा कि परी और रणविजय की शादी हो जाती है. शादी के बाद तुलसी अचानक अपने घर पहुंचती है. परी की विदाई के बाद तुलसी मिहिर से अकेले में बात करने का फैसला करती है. यहीं से कहानी एक नए मोड़ पर पहुंच जाती है, जहां दबे हुए सारे जज्बात बाहर आने वाले हैं.

तुलसी ने मिहिर से किया बड़ा सवाल

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि तुलसी का गुस्सा फूट पड़ता है. वह मिहिर से सवाल करती है कि नॉयना के साथ उसका रिश्ता आखिर क्या है? तुलसी कहती है कि अब वह मिहिर का नाम भी अपनी जुबान पर नहीं सुनना चाहती. मिहिर जब बात संभालने की कोशिश करता है, तो तुलसी और टूट जाती हैं और कहती है कि अपने जुबान से मेरा नाम मत लेना, नाम लेते हो न तो लगता है जैसे तुलसी के पत्ते पर किसी ने तेजाब छिड़का हो.’

बातों-बातों में तुलसी पुराने जख्म भी कुरेद देती है. वह मंदिरा का जिक्र करते हुए मिहिर से पूछती है कि उसने एक बार फिर वही गलती क्यों दोहराई. अगर प्यार नहीं था, तो पहले ही क्यों नहीं सच बता दिया. तुलसी के सवाल मिहिर को पूरी तरह चुप करा देते हैं.

गायत्री की चाल होगी कामयाब?

इधर, घर के अंदर एक और साजिश पक रही है. गायत्री एक नई चाल चलने वाली है. उसकी मदद से नॉयना तुलसी के बेडरूम तक पहुंचने की कोशिश करेगी. हालांकि इस बार कहानी में ट्विस्ट आएगा, क्योंकि मिहिर खुद नॉयना को उसकी हद दिखाने वाला है. तुलसी के जाने के बाद भी वह किसी और को अपनी जिंदगी में जगह नहीं देना चाहता है. अब 6 साल के लीप के बाद पता चलेगा कि तुलसी अब अंगद के साथ उसी चॉल में रह रही है. मुश्किल वक्त में अंगद तुलसी का सहारा बनकर सामने आएगा.

ये भी पढ़ें: Bhabiji Ghar Par Hain 2.0: घूंघटगंज में मची हलचल, ‘भाभीजी घर पर हैं 2.0’ में पुरानी अंगूरी भाभी की हुई धमाकेदार वापसी, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: Zero Movie: फिल्म ‘जीरो’ की नाकामी पर सालों बाद डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘SRK की स्टार इमेज को कहानी में नहीं दिखा पाए’

ये भी पढ़ें: Baseer Ali: बिग बॉस 19 के खत्म होते ही नेहल संग रिश्ते पर बसीर अली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो’

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel