Baseer Ali: बिग बॉस 19 का सफर खत्म होने के बाद अब शो से जुड़े रिश्ते भी तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं. एविक्ट होने से पहले बसीर अली और नेहल का रिश्ता खूब सुर्खियां बटोर रहा था, क्योंकि दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही थी. दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताने लगे थे, हालांकि एविक्शन के बाद दोनों के बीच का रिश्ता बिलकुल उल्टा नजर आया.
बसीर की शो से बाहर होने के वजह
बसीर अली का शो से बाहर होना कई लोगों के लिए हैरान करने वाला था. वह घर के उन कंटेस्टेंट्स में से थे, जो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते थे. कई बार सलमान खान भी उनकी हिम्मत की तारीफ कर चुके थे. सोशल मीडिया पर भी बसीर को अच्छा सपोर्ट मिल रहा था. इसके बावजूद, उनका शो से बाहर होना फैंस को खटक गया. इसके बाद यह बातें सामने आई कि बसीर और नेहल का रिलेशनशिप एंगल लोगों को बनावटी लगा, जिसकी वजह से उन्हें वोट नहीं मिले.
बसीर ने जताई नाराजगी
घर से बाहर आने के बाद अब बसीर अली ने नेहल संग रिश्ते पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिया है. हाल ही में पैपराजी से बातचीत में बसीर ने नाराजगी के साथ कहा कि वह अपने नाम को नेहल से जोड़े जाने से परेशान हो चुके हैं. वह लगातार क्लिप्स देखकर थक गए हैं और अब इस मामले को खत्म करना चाहते हैं. वह अब नेहल के साथ किसी तरह की दोस्ती भी नहीं रखना चाहते. “इमैच्योर” जैसे शब्द सुन-सुनकर वह पक चुके हैं और अब वह चाहते हैं कि नेहल अपनी जिंदगी पर फोकस करें और उनसे दूर रहें.
नेहल को बसीर ने दी सलाह
बसीर ने आगे कहा कि बार-बार उनका नाम इस्तेमाल किया जा रहा है और एक ही कहानी दोहराई जा रही है, जिससे फैंस भी बोर हो चुके हैं. बिग बॉस अब खत्म हो चुका है और हर किसी को आगे बढ़ जाना चाहिए. उन्होंने नेहल को भी इशारों में सलाह दी कि वह खुद की पहचान बनाए और अपने काम पर ध्यान दें.

