Akhanda 2 Box Office Collection Day 1: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अखंडा 2’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच पहले से ही जबरदस्त क्रेज था और रिलीज के पहले दिन की कमाई ने साफ कर दिया है कि बालकृष्ण का जलवा आज भी बरकरार है. ‘अखंडा 2’, साल 2021 में आई सुपरहिट तेलुगु फिल्म ‘अखंडा’ का सीक्वल है. पहली फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था, इसलिए इसके दूसरे भाग से उम्मीदें भी काफी ज्यादा थी.
पहले दिन ही कमाए इतने करोड़
रिलीज से पहले ही फिल्म ने प्री-रिलीज बिजनेस में अच्छी कमाई कर ली थी. सिर्फ तेलुगु वर्जन ने ही रिलीज से पहले करीब 7.8 करोड़ रुपये कमा लिए थे, जिससे अंदाजा लग गया था कि फिल्म बड़े ओपनिंग की ओर बढ़ रही है. Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘अखंडा 2’ ने पहले दिन लगभग 22 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. अगर पेड प्रीव्यू की कमाई को भी जोड़ लिया जाए, तो यह आंकड़ा करीब 30 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है. यह किसी भी फिल्म के लिए एक बहुत मजबूत शुरुआत मानी जाती है. फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिला. तेलुगु बेल्ट में ऑक्यूपेंसी भी शानदार रही.

कपिल शर्मा की फिल्म से आगे निकली अखंडा 2
बता दें, ‘अखंडा 2’ का निर्देशन बोयापति श्रीनु ने किया है. फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में नजर आ रहे हैं और उनके साथ साम्युक्ता मेनन अहम भूमिका निभा रही हैं. इस बार भी बालकृष्ण डुअल रोल में दिख रहे हैं, जिनमें अखंडा रुद्र, सिकंदर अघोरा और मुरली कृष्ण जैसे दमदार किरदार शामिल हैं. इसी दिन कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ भी रिलीज हुई, लेकिन कपिल शर्मा की फिल्म पहले दिन 2 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई, वहीं ‘अखंडा 2’ ने उससे कई गुना ज्यादा कमाई कर ली.
वहीं रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है और रोजाना 20 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर रही है. ऐसे में ‘अखंडा 2’ के सामने कड़ी चुनौती थी. इसके बावजूद फिल्म ने पहले दिन डबल डिजिट कलेक्शन किया.

