Kis Kisko Pyaar Karoon 2 X Review: कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आए हैं. फैंस कई महीनों से उनकी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे. हालांकि आज यानी 12 दिसंबर को उनकी कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ का दूसरा पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है. फिल्म जैसे ही थिएटर्स में पहुंची, X पर लोगों के रिएक्शन की बारिश होने लगी. हर तरफ कपिल शर्मा की तारीफों की बाढ़ आ गई है. दर्शकों का कहना है कि कपिल ने फिर साबित कर दिया कि कॉमेडी की दुनिया में उनकी बराबरी कोई नहीं कर सकता.
हर कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग ने फैंस का जीता दिल
लोग फिल्म के फर्स्ट पार्ट से तुलना करते हुए कह रहे हैं कि सीक्वल में वही पागलपन है, लेकिन इस बार कहानी में थोड़ा धार्मिक ट्विस्ट जोड़ दिया गया है, जिससे कॉमिक टाइमिंग और भी मजेदार हो गई हैं। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, “#KKPK2 शुरू से अंत तक सिर्फ और सिर्फ #KapilSharma का शो है. उनकी कॉमिक टाइमिंग, एक्सप्रेशन और स्क्रीन प्रेजेंस सब कुछ टॉप क्लास. #ManjotSingh ने भी कई पंचलाइन से फिल्म में जान डाल दी. तीनों हीरोइनें ट्रिधा चौधरी, आयशा खान और पारुल गुलाटी अपनी-अपनी जगह पर परफेक्ट थी.”
कपिल शर्मा और डायरेक्शन से इंप्रेस हुए लोग
वहीं एक और यूजर ने एक्स पर लिखा, “पूरे 2 घंटे 22 मिनट नॉनस्टॉप एंटरटेनमेंट! कॉमेडी, कन्फ्यूजन और पूरा धमाल. कपिल शर्मा और पूरी कास्ट ने लाजवाब काम किया है. डायरेक्शन भी जबरदस्त!” फिल्म की कहानी की बात करें तो डायरेक्टर अनुकल्प गोस्वामी ने एक साथ तीन ट्रैक चलाए हैं, लेकिन फिल्म कहीं भी स्लो नहीं लगती. निर्माण वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास-मस्तान फिल्म प्रोडक्शन ने किया है.
ये भी पढ़ें: Akhanda 2 X Review: नंदमूरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’ का रिव्यू आया सामने, देखने से पहले जान लें नेटिजेन्स के रिएक्शंस

