Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का मशहूर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और ड्रामा दिखा रहा है. कहानी लगातार आगे बढ़ रही है और अब मेकर्स इसमें बड़ा बदलाव लाने वाले हैं. आने वाले एपिसोड्स में कई मोड़ दिखाई देंगे, जो दर्शकों को चौंका भी देंगे और कहानी को पूरी तरह नई दिशा में ले जाएंगे. फैंस जानना चाहते है कि तुलसी को मिहिर और नॉयना की सच्चाई कब पता चलेगी? हालांकि अब यह ट्रैक सामने आ गया है.
तुलसी को जैसे पता चलता है कि मिहिर नॉयना की तरफ झुक रहा था, वह आगबबूला हो उठती है. उसने मिहिर की जमकर क्लास लगा देती है. तुलसी के तेवर देखकर मिहिर हिल जाता है और अब उनके बीच की दूरी और बढ़ने वाली है. इसी बीच कहानी में एक और बड़ा बवाल खड़ा होने जा रहा है.
परी की शादी बनेगी मुश्किल
आने वाले एपिसोड में परी जल्दबाजी में रणविजय से शादी कर लेगी. लेकिन शादी होते ही रणविजय अपने असली रंग दिखाने लगता है. वह परी के नाम पर मिहिर को ब्लैकमेल करना शुरू कर देगा. मिहिर पहले ही तुलसी के गुस्से से परेशान है, ऐसे में रणविजय की चालें उसके लिए नई मुसीबत खड़ी कर देंगी. नॉयना और मिहिर की नजदीकियों का सच सामने आने के बाद तुलसी पूरी तरह टूट जाती है. तुलसी का घर छोड़ना पूरे परिवार को हिलाकर रख देगा. मिहिर भी अंदर से टूट जाएगा लेकिन उसके पास अब कुछ करने के लिए बचता दिखाई नहीं देगा.
नॉयना पर बढ़ेगा शक
घर में मिहिर का भाई भी धीरे-धीरे नॉयना की हरकतों पर गौर करने लगता है. जल्द ही उसे नॉयना पर गहरा शक होने लगता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, परिवार के किसी सदस्य की तरफ से नॉयना को कड़ी चेतावनी मिलने वाली है, जिससे आगे की कहानी और दिलचस्प हो जाएगी. शो में जल्द ही 6 साल का लंबा लीप आने वाला है. तुलसी मिहिर से दूर चली जाएगी और इसी बीच कहानी में कई नए मोड़ आएंगे. नॉयना इस बीच घर में तुलसी की जगह लेने की कोशिश करेगी, जिससे ड्रामा और बढ़ेगा.
जुड़वां बच्चों की मां बनेगी वृंदा
लीप के बाद वृंदा मां बनने वाली है और वह जुड़वां बच्चों को जन्म देगी. तुलसी एक बार फिर दादी के रूप में नजर आएगी. साथ ही शो में एक नए चेहरे की एंट्री भी होने वाली है. शरद गोस्वामी सीरियल में एक अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा ‘पूजा विरानी’ के किरदार को अब नया चेहरा दिया जाएगा. अब यह रोल प्राची शाह नहीं निभाएंगी. मेकर्स ने इस किरदार के लिए नई एक्ट्रेस को फाइनल किया है, जिसकी वजह से शो में नया तड़का लगेगा.
ये भी पढ़ें: TRP Report Week 48: 48वें हफ्ते भी ‘अनुपमा’ की बादशाहत कायम, इस नए सीरियल की टॉप 5 हुई धमाकेदार एंट्री, देखें रिपोर्ट

