19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Akhanda 2 X Review: नंदमूरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’ का रिव्यू आया सामने, देखने से पहले जान लें नेटिजेन्स के रिएक्शंस

Akhanda 2 X Review: Akhanda 2 X Review: अखंडा 2 बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है और फैन्स की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं. फिल्म के पहले 40 मिनट धमाकेदार बताए जा रहे हैं, बालकृष्ण की परफॉर्मेंस और थमन का BGM पसंद किया जा रहा है, जबकि कुछ दर्शक सेकेंड हाफ और VFX से निराश नजर आए हैं.

Akhanda 2 X Review: तेलुगु सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म अखंडा 2 का प्रीमियर भारत में 11 दिसंबर को रखा गया था, जबकि इसकी थिएटर रिलीज आज यानी 12 दिसंबर 2025 को हुई है. फिल्म का पहला पार्ट ‘अखंडा’ 2021 में सुपरहिट रही थी, इसलिए इस सीक्वल को लेकर फैन्स में अलग ही उत्साह है. फिल्म को बॉयापाटी श्रीनु ने डायरेक्ट किया है और नंदमूरी बालकृष्ण इस बार भी दमदार अंदाज में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. उनके साथ सामंथा मेनन, आधार पिनिसेट्टी और कबीर दुहन सिंह नजर आने वाले हैं.

‘पहला 40 मिनट बना ब्लॉकबस्टर’

प्रीमियर खत्म होते ही ट्विटर यानी एक्स पर लोगों की प्रतिक्रियाएं वायरल होने लगी. शुरुआत में कई दर्शकों ने फिल्म की काफी तारीफ की. कुछ फैन्स ने लिखा कि फिल्म के पहले 40 मिनट ही “धांसू ब्लॉकबस्टर” जैसे हैं. एक यूजर ने एक्साइटमेंट में लिखा, “पहले 40 मिनट में ही Blockbuster vibes! Thaman का BGM आग!” दूसरे फैन्स ने बताया कि फिल्म में एक्शन, इमोशन और एलीवेशन सीन बहुत शानदार हैं. कई लोगों ने बालकृष्ण की परफॉर्मेंस को ‘धमाकेदार’ बताया और क्लाइमैक्स की जमकर तारीफ की.

एक यूजर ने फिल्म को बताया ‘टॉर्चर’

जहां पॉजिटिव रिएक्शन की बाढ़ थी, वहीं कुछ दर्शक फिल्म देखकर गुस्से से लाल हो गए. एक यूजर ने इसे सीधा “3 घंटे की टॉर्चर” बताकर लिखा, “ब्रेन-डेड राइटिंग, क्रिंज डायलॉग्स और ओवरएक्टिंग से भरी फिल्म! सस्ती VFX और बिल्कुल बेतुकी कहानी… 0/5!” एक और दर्शक ने बताया कि इंटरवल तक सब ठीक है, लेकिन सेकेंड हाफ में बहुत ओवर-द-टॉप फाइट्स डाल दी गई, जिससे मजा खराब हो गया. एक यूजर ने तो साफ कहा, “अखंडा 2 एक अनावश्यक सीक्वल है. कहानी गंभीर थी, लेकिन इसे और बेहतर बनाया जा सकता था.”

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: परी ने की रणविजय से शादी, मिहिर के कारण घर छोड़कर चली जाएगी तुलसी, लीप के बाद शो में आएगा नया तूफान

ये भी पढ़ें: TRP Report Week 48: 48वें हफ्ते भी ‘अनुपमा’ की बादशाहत कायम, इस नए सीरियल की टॉप 5 हुई धमाकेदार एंट्री, देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show 4: नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा की हुई धमाकेदार वापसी, सुनील-कृष्णा संग इस दिन से होगी हंसी की बरसात

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel