19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Abhishek Bachchan: पहली बार बड़े पर्दे पर ‘शोले: द फाइनल कट’ देखने को बेताब है अभिषेक बच्चन, कहा- ‘जिंदगी भर का सपना रहा है’

Abhishek Bachchan: ‘Sholay: The Final Cut’ 4K रिस्टोर के साथ आज यानी 12 दिसंबर 2025 को फिर से सिनेमाघरों में लौट आई है. ओरिजिनल क्लाइमैक्स और दो डिलीटेड सीन जोड़कर इसे नए रूप में पेश किया गया है. इसी बीच अभिषेक बच्चन ने पहली बार बड़े पर्दे पर शोले देखने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है.

Abhishek Bachchan: बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म ‘शोले’ अब बड़े पर्दे पर लौट रही है. आज यानी 12 दिसंबर 2025 को ‘Sholay: The Final Cut’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस नई 4K वर्जन में फिल्म को पूरी तरह रिस्टोर किया गया है और इसमें ओरिजिनल क्लाइमैक्स के साथ दो डिलीटेड सीन भी शामिल किए गए हैं. पहले यह फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी और यह भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में गिनी जाती है.

अभिषेक बच्चन का इंस्टाग्राम पोस्ट

फिल्म के इस री-रिलीज पर बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जताई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “अब तक की सबसे बड़ी अनकही कहानी! शोले को बड़े पर्दे पर पूरी शान से देखने का बेसब्री से इंतजार है. मैंने शोले को बड़े पर्दे पर कभी नहीं देखा, सिर्फ टीवी और वीएचएस/डीवीडी पर ही देखा है. यह मेरा जिंदगी भर का सपना रहा है.” 

209 मिनट की होगी फिल्म

फिल्म में फिल्म का ओरिजिनल 70mm एस्पेक्ट रेशियो (2.2:1) बरकरार रखा गया है. साउंड को भी पुराने ऑडियो नेगेटिव और मैग्नेटिक ट्रैक्स से रिमास्टर किया गया है. नई वर्जन की लंबाई 209 मिनट यानी लगभग 3 घंटे 29 मिनट है, जबकि ओरिजिनल फिल्म 190 मिनट की थी. फिल्म में रंग, आवाज और क्लैरिटी को नई तकनीक से अपडेट किया गया है, जिससे दर्शकों को सिनेमाघरों में एक शानदार अनुभव मिलेगा. हालांकि, फिल्म के री-रिलीज को लेकर थोड़ी बहस भी हुई.

रिलीज से पहले हुई थोड़ी बहस

ट्रेलर में एक लाइन को बदलकर ‘James Bond’ की जगह ‘Tatya Tope’ कर दिया गया. कुछ फैंस को यह बदलाव पसंद नहीं आया और फिल्म के लेखक जावेद अख्तर ने भी कहा कि क्लासिक फिल्मों के ओरिजिनल किरदार और डायलॉग्स को नहीं बदला जाना चाहिए. इसके बावजूद, दर्शकों का उत्साह फिल्म देखने के लिए कम नहीं हुआ. फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार्स की एक्टिंग अब 4K रिस्टोरेशन के साथ बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. 

ये भी पढ़ें: Akhanda 2 X Review: नंदमूरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’ का रिव्यू आया सामने, देखने से पहले जान लें नेटिजेन्स के रिएक्शंस

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: परी ने की रणविजय से शादी, मिहिर के कारण घर छोड़कर चली जाएगी तुलसी, लीप के बाद शो में आएगा नया तूफान

ये भी पढ़ें: TRP Report Week 48: 48वें हफ्ते भी ‘अनुपमा’ की बादशाहत कायम, इस नए सीरियल की टॉप 5 हुई धमाकेदार एंट्री, देखें रिपोर्ट

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel