22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Zero Movie: फिल्म ‘जीरो’ की नाकामी पर सालों बाद डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘SRK की स्टार इमेज को कहानी में नहीं दिखा पाए’

Zero Movie: डायरेक्टर आनंद एल. राय ने सालों बाद शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो' की नाकामी पर खुलकर बात की है. उन्होंने यह माना कि वह शाहरुख की सुपरस्टार इमेज को किरदार में सही तरह से नहीं जोड़ पाए, जिसकी वजह से फिल्म दर्शकों से जुड़ नहीं सकी.

Zero Movie: साल 2018 में रिलीज हुई शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘जीरो’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन आज भी यह फिल्म निर्देशक आनंद एल. राय के दिल और दिमाग में कहीं न कहीं मौजूद है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सालों बाद डायरेक्टर आनंद एल. राय ने खुलकर माना कि ‘जीरो’ की नाकामी की जिम्मेदारी वह खुद लेते हैं क्योंकि फिल्म बनाते वक्त उनसे एक बड़ी चूक हो गई थी, जिसे वह अब पीछे मुड़कर साफ देख पा रहे हैं.

उनकी एक अलग पहचान और ऑरा है…

आनंद एल. राय ने बताया कि ‘जीरो’ उनके लिए एक खास अनुभव था, लेकिन वह शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार की स्टार इमेज को कहानी में सही तरीके से नहीं पिरो पाए. वह शाहरुख को सिर्फ एक एक्टर की तरह देख रहे थे, लेकिन वह भूल गए थे कि उनके सामने एक ऐसा स्टार है, जिसकी एक अलग पहचान और ऑरा है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. शाहरुख खान प्यार और भरोसे के साथ उनके पास आए थे. वह पूरी ईमानदारी से किरदार में ढलना चाहते थे, लेकिन वह समझ नहीं पाए कि कहानी बनाते वक्त स्टारडम को भी साथ लेकर चलना होता है. 

वह भटक गए थे…

आनंद एल राय की फिल्मों की पहचान है कि वह स्टार की छवि से अलग हटकर कहानी कहने की कोशिश करते हैं. लेकिन ‘जीरो’ के मामले में यह उनके लिए नुकसानदेह साबित हुई. डायरेक्टर ने आगे कहा कि दोनों में से किसी ने भी रुककर यह नहीं कहा कि “यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, इसमें शाहरुख खान की इमेज भी जुड़ी हुई है.” इसी वजह से वह भटक गए और फिल्म अपनी दिशा खो बैठी.

फिल्म की कमाई

अगर फिल्म ‘जीरो’ की बात करें, तो इसमें शाहरुख खान ने बौने व्यक्ति बउआ सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी अहम भूमिकाओं में थी. कहानी एक ऐसे इंसान की थी, जो प्यार, पहचान और खुद को समझने की यात्रा पर निकलता है. करीब 200 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म दुनियाभर में लगभग 178 करोड़ ही कमा सकी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.

ये भी पढ़ें: Baseer Ali: बिग बॉस 19 के खत्म होते ही नेहल संग रिश्ते पर बसीर अली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो’

ये भी पढ़ें: Akhanda 2 Box Office Collection Day 1: ‘अखंडा 2’ ने पहले ही दिन की जबरदस्त कमाई, कपिल शर्मा की फिल्म को छोड़ा पीछे, देखें कलेक्शन

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: शांति निकेतन छोड़ते ही तुलसी करेगी जान देने की कोशिश, गायत्री और नॉयना की साजिश का शिकार होगा मिहिर

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel