Bhabiji Ghar Par Hain 2.0: टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शोज में से एक ‘भाभीजी घर पर हैं’ फिर दर्शकों के बीच आ रहा है. इस शो का नया अवतार ‘भाभीजी घर पर हैं 2.0’ जल्द ही टीवी स्क्रीन पर दस्तक देने वाला है, हालांकि शो की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. खास बात यह है कि इस बार शो में पुरानी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे की वापसी हो रही है, जिसे देखकर फैंस बहुत खुश नजर आ रहे हैं.
घूंघटगंज में लगेगा मस्ती और डर का तड़का
‘भाभीजी घर पर हैं’ ने अपनी मजेदार कहानी, दमदार डायलॉग्स और यादगार किरदारों की वजह से सालों तक दर्शकों का दिल जीता है. अंगूरी भाभी, विभूति नारायण मिश्रा, तिवारी जी और अनीता भाभी जैसे किरदार आज भी लोगों के दिलों में हैं. अब मेकर्स इस शो को नए अंदाज और नई कहानी के साथ लेकर आ रहे हैं, जिसमें कॉमेडी के साथ थोड़ा रहस्य और हल्का-सा डर भी जोड़ा गया है. इस बार कहानी घूंघटगंज नाम के एक अजीब और रहस्यमय जगह में सेट की गई है. यह जगह बाहर से जितनी शांत दिखती है, अंदर से उतनी ही रहस्यों से भरी हुई है.
शिल्पा शिंदे की हुई धमाकेदार एंट्री
प्रोमो में एक रहस्यमयी महिला की एंट्री दिखाई गई है, जो पूरे घूंघट में नजर आती है. इस किरदार का नाम विद्या बताया जा रहा है. जैसे ही वह सामने आती है, तिवारी और विभूति उसे देखकर हैरान रह जाते हैं. थोड़ी देर बाद उन्हें एहसास होता है कि घूंघट के पीछे छिपा चेहरा कोई और नहीं, बल्कि उनकी अपनी अंगूरी भाभी हैं. यह सीन देखकर फैंस बहुत खुश हो गए है. सालों बाद शिल्पा शिंदे की वापसी ने दर्शकों की पुरानी यादें ताजा कर दी हैं. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं कि “असली अंगूरी भाभी लौट आई हैं” और “अब शो में फिर से पुरानी जान आ जाएगी.”

