22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Meri Zindagi Hain Tu Drama: कामियार संग जुड़ पाएगा आयरा का रिश्ता? तीसरे शख्स की एंट्री से जिंदगी में आएगा नया तूफान

Meri Zindagi Hain Tu Drama: पाकिस्तानी ड्रामा ‘मेरी जिंदगी है तू’ इन दिनों दर्शकों के बीच पॉपुलर बनी हुई है. हानिया आमिर और बिलाल अब्बास खान की जोड़ी, बदले से शुरू होकर प्यार तक पहुंचने वाली कहानी और लगातार आते ट्विस्ट दर्शकों को बांधे हुए हैं. आयरा और कामियार के रिश्ते के बीच अब तीसरे शख्स की एंट्री से कहानी और रोमांचक मोड़ लेने वाली है.

Meri Zindagi Hain Tu Drama: इन दिनों पाकिस्तानी ड्रामा ‘मेरी जिंदगी है तू’ खूब सुर्खियों में है. पाकिस्तानी ड्रामा के कई यूट्यूब चैनल और कलाकारों के सोशल मीडिया पेज भारत में बैन है, इसके बावजूद यह ड्रामा दर्शकों के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है. यूट्यूब चैनल ‘टॉप पाकिस्तानी ड्रामा’ पर इस ड्रामा को हर शुक्रवार और शनिवार को रिलीज किया जाता है. अब तक इसके कुल 12 एपिसोड अपलोड हो चुके है. इसमें हानिया आमिर एक सीधी सादी लड़की ‘आयरा’ के किरदार में नजर आती है, वहीं इसके अपोजिट बिलाल अब्बास खान एक अमीर घर के बिगड़े हुए लड़के ‘कामियार’ के रोल में है.

कैसी है ड्रामा की कहानी?

ड्रामा की शुरुआत होती है आयरा के भाई से, जो रात में कार से घर जा रहा होता है, लेकिन अचानक नींद आने की वजह से एक एक्सीडेंट होते होते रह जाता है. लेकिन सामने गाड़ी वाला इंसान उसके भाई को मार देता है. जब यह बात आयरा को पता चलती है तो वह बहुत भड़क जाती है. इसके बाद अचानक उस लड़के की कार आयरा को दिखती है और वह उससे बदला लेती है. तब उसे पता चलता है कि उसके भाई को कामियार ने ही मारा है. कामियार से बदला लेना आयरा को महंगा पड़ जाता है क्योंकि वह आयरा की नई गाड़ी को जला देता है. हालांकि इसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है. 

आयरा को हुआ कामियार से प्यार

कामियार को आयरा से प्यार हो जाता है और वह उससे बात करने की पूरी कोशिश करता है. लेकिन आयरा उसे थप्पड़ मार देती है. इसके बाद भी वह उसका पीछा नहीं छोड़ता और उसके घर रिश्ता लेकर आ जाता है. लेकिन आयरा उसे फिर थप्पड़ मारती है, जिसके बाद कामियार बदल जाता है और काम में खुद को बिजी कर लेता है. 

आयरा के लिए आया रिश्ता

अब तक आपने एपिसोड 12 में देखा होगा कि आयरा की बड़ी बहन की शादी में एक लड़का उसे पसंद कर लेता है और उससे बात करने की कोशिश करता है. इसके बाद उसकी मां आयरा के लिए रिश्ता लेकर उसके घर जाती है. हालांकि आयरा उससे शादी नहीं करना चाहती है क्योंकि वह कहीं न कहीं कामियार को पसंद करती है. जब वो लड़का आयरा से रिश्ता लेकर घर आता है तब वह उसे साफ साफ मना कर देती है. इसके बावजूद वह उससे शादी करना चाहता है और उसके घरवाले भी आयरा को इस शादी के लिए मानने की कोशिश करते है.

अलग हो जायेंगे कामियर और आयरा?

आने वाले एपिसोड में अप देखेंगे की वह लड़का आयरा से मिलने उसके कॉलेज जा पहुंचता है और उससे बात करता है, लेकिन वह उसे साफ कहती है कि उसे यह शादी नहीं करनी है. हालांकि अब आयरा की जिंदगी में एक नया तूफान आने वाला हैं जहां एक तरफ कामियार है तो दूसरी तरफ वो लड़का. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सच में कामियार और आयरा अलग हो जाएंगे. 

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 9: नौवें दिन भी धुआंधार कमाई कर रही है रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’, 300 करोड़ी क्लब के पास पहुंचा कलेक्शन

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘अपने जुबान से मेरा नाम मत लेना’, तुलसी ने तोड़ दिया मिहिर से रिश्ता, नॉयना को उसकी हद दिखाएगा ये शख्स

ये भी पढ़ें: Bhabiji Ghar Par Hain 2.0: घूंघटगंज में मची हलचल, ‘भाभीजी घर पर हैं 2.0’ में पुरानी अंगूरी भाभी की हुई धमाकेदार वापसी, वीडियो वायरल

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel