Flipkart ने इस सीजन एंड सेल में iPhone 16 Pro पर ऐसा ऑफर (apple iphone 16 pro discount) दिया है कि टेक प्रेमियों की नजरें थम गई हैं. बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर मिलाकर यह प्रीमियम स्मार्टफोन अब 70 हजार से भी कम में मिल रहा है.
कीमत में सबसे बड़ा कट (apple iphone 16 pro discount)
iPhone 16 Pro (128GB) की असली कीमत ₹1,09,900 है. लेकिन Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर तुरंत ₹4,000 की छूट मिलती है. वहीं, एक्सचेंज ऑफर में पुराने फोन के बदले ₹68,050 तक का फायदा मिल सकता है. दोनों ऑफर जोड़ने पर कीमत सीधे 70 हजार से नीचे आ जाती है.
apple iphone 16 pro discount: क्यों है यह डील खास
iPhone 16 Pro कभी छह अंकों की कीमत में बिकता था. अब इतने बड़े डिस्काउंट के साथ यह उन यूज़र्स के लिए सुनहरा मौका है जो प्रीमियम Apple परफॉर्मेंस चाहते हैं लेकिन बजट में.
दमदार परफॉर्मेंस
A18 Pro चिपसेट, 6.3-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले और 120Hz Pro Motion सपोर्ट के साथ यह फोन आज भी फ्लैगशिप जैसा अनुभव देता है. iOS अपडेट्स की गारंटी इसे आने वाले सालों तक प्रासंगिक बनाये रखती है.
कैमरा और वीडियो का जलवा
48MP मेन कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड और दो टेलीफोटो लेंस के साथ यह फोन फोटोग्राफी का मास्टर है. 25x डिजिटल जूम और 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्डिंग इसे कंटेंट क्रिएटर्स और ट्रैवलर्स के लिए परफेक्ट बनाते हैं.
Apple iPhone 16 Pro Discount: फैसला आपका
अगर आप अपग्रेड सोच रहे हैं तो Flipkart की यह सेल iPhone 16 Pro लेने का सबसे सही समय है. 35-40 हजार तक की बचत के साथ यह डील इस सीजन की सबसे हॉट ऑफर साबित हो रही है.
Android vs iOS 2025: कौन सा मोबाइल OS है सबसे बेहतर?

