Apple iOS 26.2 Update: Apple ने iPhone यूजर्स के लिए iOS 26.2 Update जारी कर दिया है. यह iOS 26 का दूसरा बड़ा अपडेट है, जिसे पहली बार सितंबर में लॉन्च किया गया था. बीते कुछ हफ्तों से कंपनी इस अपडेट को डेवलपर और पब्लिक बीटा में टेस्ट कर रही थी, जिसके बाद अब इसका स्टेबल वर्जन रिलीज किया गया है. वहीं, iOS 26.2 अपडेट के साथ iPhone में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें Liquid Glass UI के लिए ज्यादा कस्टमाइजेशन, Apple Music में ऑफलाइन लिरिक्स और बेहतर सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं. यह अपडेट iPhone 11 और उसके बाद के सभी मॉडल्स के लिए उपलब्ध है.
iOS 26.2 Update कैसे करें इंस्टॉल?
Apple के मुताबिक, जिन iPhone मॉडल्स ने पहले iOS 26.2 का बीटा वर्जन (डेवलपर या पब्लिक बीटा) इंस्टॉल किया हुआ है, वे सभी अब इसका स्टेबल वर्जन इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी कि अगर आपका iPhone बीटा प्रोग्राम में शामिल था, तो आपको यह अपडेट आसानी से मिल जाएगा. ऐसे में iOS 26.2 अपडेट इंस्टॉल करने के लिए
- सबसे पहले अपने iPhone में Settings ऐप ओपन करें.
- इसके बाद General के ऑप्शन पर जाएं और Software Update पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका आईफोन अपने आप नये अपडेट को स्कैन करेगा.
- अगर अपडेट उपलब्ध होगा, तो Download & Install का ऑप्शन आपको मिल जाएगा.
- ऐसे में Download & Install ऑप्शन आते ही इस पर क्लिक कर दें और दिए गए टर्म्स एंड कंडीशन के ऑप्शन को एक्सेप्ट कर लें.
- अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल होने के दौरान आपका iPhone कुछ बार रीस्टार्ट हो सकता है, जो बिल्कुल नॉर्मल प्रोसेस है.
iOS 26.2 Update में एड किये गए कई सारे फीचर्स
- iOS 26.2 अपडेट में Apple Music को और बेहतर बनाया गया है. अब होम टैब के टॉप पिक्स सेक्शन में यूजर्स अपने फेवरेट सॉन्ग्स की प्लेलिस्ट देख सकेंगे. साथ ही यूजर्स गानों के lyrics को ऑफलाइन डाउनलोड भी कर सकेंगे. यानी कि बिना इंटरनेट के भी लिरिक्स देखे जा सकेंगे.
- कंपनी ने क्लॉक के लिए लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन के और भी ऑप्शन एड किए हैं, जिनका इस्तेमाल लिक्विड ग्लास थीम की ट्रांसपेरेंसी बदलने के लिए किया जा सकता है. Apple का कहना है कि उसके एन्हांस्ड सेफ्टी अलर्ट यूजर्स को बाढ़, प्राकृतिक आपदाओं और दूसरी इमरजेंसी जैसी आने वाली खतरों के बारे में जानकारी देंगे. यह प्रभावित इलाकों का मैप और अतिरिक्त सुरक्षा गाइडेंस के लिंक जैसी जानकारी भी दिखाएगा. हालांकि, यह फीचर सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध है.
- वहीं, अब यूजर्स को Reminders ऐप में अलार्म फीचर मिलेगा, जिससे यूजर्स अपनी जरूरी कामों को याद रखने के लिए अलार्म सेट कर सकेंगे. इसमें snooze और Live Activity का सपोर्ट भी मिलेगा.
- पॉडकास्ट ऐप में, Apple ने एपिसोड में आसानी से नेविगेट करने के लिए ऑटोमैटिकली जेनरेटेड चैप्टर एड किये हैं. इसके अलावा, बताए गए पॉडकास्ट के लिंक भी हैं, जिससे यूजर्स जिस एपिसोड को सुन रहे हैं, उसमें बताए गए दूसरे पॉडकास्ट को सीधे प्लेयर और ट्रांसक्रिप्ट से देख और फॉलो कर सकते हैं. इसके अलावा, AirDrop को और ज्यादा सुरक्षित बनाया गया है, जिससे अब अनजान लोगों को फाइल शेयर करते समय एक वेरिफिकेशन कोड डालना होगा.
- iPhone पर गेम्स ऐप में गेम्स को कैटेगरी, साइज और दूसरे पैरामीटर के हिसाब से सॉर्ट करने के लिए फिल्टर हैं. रियल-टाइम अपडेट के लिए इन-गेम चैलेंज स्कोर बैनर हैं और Backbone और Razer जैसे कनेक्टेड कंट्रोलर के लिए बेहतर सपोर्ट है.
- iOS 26.2 अपडेट में अन्य नए फीचर्स में एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स में अलर्ट के लिए फ्लैश में स्क्रीन फ्लैशिंग का ऑप्शन, टुडे फीड के टॉप पर Apple न्यूज सेक्शन का एक नया लिंक और होम ऐप में मल्टीपैक एक्सेसरी पेयरिंग के दौरान उसी सेटअप कोड का इस्तेमाल करने की क्षमता शामिल है.
यह भी पढ़ें: iPhone के इस फंक्शन पर खीझे जस्टिन बीबर ढूंढ़ रहे Apple वालों को, एलन मस्क ने भी ली चुटकी
यह भी पढ़ें: Apple का बड़ा फैसला: India में iPhone चोरी या नुकसान पर पहली बार मिलेगी पूरी सुरक्षा

