10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iPhone के इस फंक्शन पर खीझे जस्टिन बीबर ढूंढ़ रहे Apple वालों को, एलन मस्क ने भी ली चुटकी

iMessage Bug: जस्टिन बीबर ने आईमैसेज बग पर ऐपल को लताड़ा, एलन मस्क ने भी रिएक्ट किया. iOS 26 अपडेट पर यूजर्स की नाराजगी बढ़ी.

iOS 26 iMessage Bug: पॉपस्टार जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने ऐपल के आईमैसेज में मौजूद एक छोटे लेकिन बेहद परेशान करने वाले बग को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली. बीबर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर यह समस्या जल्द ठीक नहीं हुई तो वह ऐपल इंजीनियरों को रीयर-नेकेड चोकहोल्ड में डाल देंगे.

बीबर क्यों भड़के

बीबर का गुस्सा उस डिजाइन पर है जिसमें डिक्टेशन बटन और सेंड बटन बेहद नजदीक रखे गए हैं. इस वजह से अक्सर गलत टैप हो जाता है और तुरंत म्यूजिक प्लेबैक रुक जाता है. बीबर का कहना है कि यह छोटी सी गलती उनकी रचनात्मकता और रोजमर्रा की लय को बिगाड़ देती है. उन्होंने साफ कहा कि सेंड बटन पर एक साथ कई फंक्शन नहीं होने चाहिए.

एलन मस्क का तड़का

बीबर की पोस्ट को टेक दिग्गज एलन मस्क ने भी रीपोस्ट किया और दो फायर इमोजी जोड़कर अपनी सहमति जतायी. इससे साफ है कि यह समस्या सिर्फ बीबर तक सीमित नहीं है, बल्कि कई iPhone यूजर्स को खटक रही है.

iOS 26 पर बढ़ती नाराजगी

सितंबर 2025 में जारी iOS 26 अपडेट पहले ही आलोचना झेल रहा है. लिक्विड ग्लास डिजाइन को लेकर यूजर्स ने पठनीयता और विज़ुअल क्लैरिटी पर सवाल उठाए थे. हाल ही में ऐपल ने ट्रांसपेरेंसी कम करने का विकल्प दिया है, लेकिन iMessage का यह बग अब नया सिरदर्द बन गया है.

ऐपल की चुप्पी

बीबर और मस्क की नाराजगी के बाद भी ऐपल ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.यूजर्स उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले पैच अपडेट में इस समस्या का समाधान मिलेगा.

Apple का बड़ा फैसला: India में iPhone चोरी या नुकसान पर पहली बार मिलेगी पूरी सुरक्षा

Liquid Glass से परेशान थे? iOS 26.1 Update में आया Control Button, ऐसे करें Download

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel