22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Liquid Glass से परेशान थे? iOS 26.1 Update में आया Control Button, ऐसे करें Download

Apple ने iOS 26.1 अपडेट रोलआउट (iOS 26.1 Update RollOut) कर दिया है. इसमें Liquid Glass UI बंद करने का नया बटन और LockScreen Camera Swipe Disable का फीचर शामिल है. जानें अपडेट कैसे डाउनलोड करें

अगर आप iPhone यूजर हैं और Liquid Glass वाले नये UI से परेशान थे, तो अब Apple ने आपकी बात सुन ली है. Apple ने iOS 26 का पहला बड़ा अपडेट iOS 26.1 रोलआउट (iOS 26.1 Update RollOut) कर दिया है, जिसमें कुछ ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं जो सीधे रोजमर्रा इस्तेमाल में काम आएंगे. खास बात ये है कि अब Liquid Glass Interface को आप खुद ऑन/ऑफ कर सकते हैं. वहीं Lock Screen पर गलती से Camera खुलने की समस्या से भी छुटकारा मिल गया है.

Liquid Glass Interface अब यूजर के Control में

iOS 26 में आने वाला Transparent Liquid Glass डिजाइन काफी ही फ्यूचरिस्टिक था, लेकिन कई यूजर्स को ये विजुअल डिस्ट्रैक्शन जैसा लग रहा था. अब iOS 26.1 में Settings → Display & Brightness में एक Toggle दिया गया है. आप Clear (Transparent look) या नया Tinted Mode चुन सकते हैं. Tinted मोड ज्यादा बंद, ज्यादा रीडेबल और ज्यादा कॉन्ट्रास्ट वाला UI देता है.

Lock Screen Camera अब गलती से नहीं खुलेगा

अब Camera Swipe Left Gesture को पूरी तरह Off किया जा सकता है

iPhone जेब से निकालते ही Camera गलती से खुलता था, ये सबसे कॉमन कंप्लेंट थी

अब Settings में Camera Section के अंदर इसका टॉगल मिलेगा

Alarm डिसमिस अब मुश्किल होगा (इच्छा से ही बंद करना पड़ेगा)

Clock App में भी एक छोटा लेकिन जरूरी बदलाव आया है, अब Alarm बंद करने के लिए Slide करना पड़ेगा. एक टैप में डिसमिस नहीं होगा. यानी सुबह वाली गलत टैप वाली प्रॉब्लम सॉल्व.

Apple Music में नया जेस्चर

Mini Player को Swipe करके आप सॉन्ग को नेक्स्ट या प्रीवियस कर सकते हैं. यह छोटा लेकिन क्विक यूजेबिलिटी इंप्रूवमेंट है.

Update कैसे Download करें?

Settings → General → Software Update में जाएं

WiFi से डाउनलोड बेहतर रहेगा

Update से पहले बैकअप लेने की सलाह दी जाती है

ये अपडेट iPhone 11 सीरीज तक के पुराने मॉडल्स के लिए भी लाइव है

iOS 26.1 ओवरऑल यूजेबिलिटी इंम्प्रूव करता है और सबसे बड़ा फायदा ये कि अब Liquid Glass UI यूजर के चॉइस पर डिपेंड करेगा, फोर्स नहीं.

Apple इंडिया में क्यों हो रहा है बूम? iPhone 17 ने बना दिया कमाई का रिकॉर्ड

iPhone 17 Pro vs Samsung Galaxy S25 Ultra: कौन है 2025 का असली कैमरा किंग?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel