21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iPhone 17 Pro vs Samsung Galaxy S25 Ultra: कौन है 2025 का असली कैमरा किंग?

iPhone 17 Pro और Samsung Galaxy S25 Ultra में किसका कैमरा है बेहतर? जानिए दोनों के कैमरा परफॉर्मेंस, कलर टोन और फोटो रिजल्ट की आसान तुलना

आज के दौर में अगर सबसे बेस्ट कैमरा फोन की बात होती है, तो दो नाम सबसे आगे आते हैं- Apple iPhone 17 Pro और Samsung Galaxy S25 Ultra. दोनों ही कंपनियां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कैमरे को लेकर खूब दावे करती हैं, लेकिन सवाल है- आखिर किसका कैमरा है नंबर 1? चलिए जानते हैं आसान भाषा में

iPhone 17 Pro: Natural Look और Real Colors की ताकत

Apple हमेशा से अपने कैमरे के नैचुरल टोन और रियल कलर्स के लिए जाना जाता है. iPhone 17 Pro में यह चीज और भी बेहतर हो गई है. इसके ट्रिपल कैमरा सेटअप में अब ज्यादा डीप कॉन्ट्रास्ट और लो लाइट में बेहतरीन डिटेल मिलती है. iPhone 17 Pro की खास बात यह है कि यह तस्वीरों को ओवरप्रॉसेस नहीं करता, यानी फोटो वैसी दिखती है जैसी असल में होती है. यही वजह है कि प्रोफेशनल फोटोग्राफर इसे ज्यादा पसंद करते हैं.

Galaxy S25 Ultra: Detail और Zoom का बादशाह

Samsung Galaxy S25 Ultra उन लोगों के लिए बना है जो शानदार ज़ूम, हाई सैचुरेशन और तुरंत सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लायक तस्वीरें पसंद करते हैं. इसमें मौजूद 200MP का मुख्य कैमरा और 10x ऑप्टिकल जूम इसे जबरदस्त बनाता है. चाहे दिन हो या रात, फोटो में डिटेल जबरदस्त मिलती है. हालांकि कुछ तस्वीरें थोड़ी ज्यादा चमकीली या सैचुरेटेड दिख सकती हैं, जो सबको पसंद नहीं आतीं.

iPhone 17 Pro vs Samsung Galaxy S25 Ultra: कौन है बेहतर?

अगर आप रियलिस्टिक और प्रोफेशनल लुक पसंद करते हैं, तो iPhone 17 Pro आपके लिए बेहतर रहेगा. लेकिन अगर आपको पंची कलर्स, हाई जूम और इंस्टाग्राम-रेडी तस्वीरें चाहिए, तो Galaxy S25 Ultra आपका परफेक्ट कैमरा फोन है. दोनों ही फोन अलग-अलग यूजर टाइप के लिए बेस्ट हैं- कोई वन-विनर नहीं है.

आपका फैसला (iPhone 17 Pro vs Samsung Galaxy S25 Ultra)

iPhone 17 Pro का कैमरा बैलेंस्ड और नैचुरल है, जबकि Galaxy S25 Ultra पावर और कलर पर फोकस करता है. सीधा कहें, तो iPhone दिल जीतता है, Samsung नजरें खींचता है.

iPhone 17 Pro Cosmic Orange का रंग बदलकर क्या सच में गुलाबी हो रहा है?

Samsung Galaxy S25 FE vs Galaxy S24 FE: प्रोसेसर से लेकर बैटरी तक क्या-क्या बदला सैमसंग के नए फोन में?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel