आज के दौर में अगर सबसे बेस्ट कैमरा फोन की बात होती है, तो दो नाम सबसे आगे आते हैं- Apple iPhone 17 Pro और Samsung Galaxy S25 Ultra. दोनों ही कंपनियां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कैमरे को लेकर खूब दावे करती हैं, लेकिन सवाल है- आखिर किसका कैमरा है नंबर 1? चलिए जानते हैं आसान भाषा में
iPhone 17 Pro: Natural Look और Real Colors की ताकत
Apple हमेशा से अपने कैमरे के नैचुरल टोन और रियल कलर्स के लिए जाना जाता है. iPhone 17 Pro में यह चीज और भी बेहतर हो गई है. इसके ट्रिपल कैमरा सेटअप में अब ज्यादा डीप कॉन्ट्रास्ट और लो लाइट में बेहतरीन डिटेल मिलती है. iPhone 17 Pro की खास बात यह है कि यह तस्वीरों को ओवरप्रॉसेस नहीं करता, यानी फोटो वैसी दिखती है जैसी असल में होती है. यही वजह है कि प्रोफेशनल फोटोग्राफर इसे ज्यादा पसंद करते हैं.
Galaxy S25 Ultra: Detail और Zoom का बादशाह
Samsung Galaxy S25 Ultra उन लोगों के लिए बना है जो शानदार ज़ूम, हाई सैचुरेशन और तुरंत सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लायक तस्वीरें पसंद करते हैं. इसमें मौजूद 200MP का मुख्य कैमरा और 10x ऑप्टिकल जूम इसे जबरदस्त बनाता है. चाहे दिन हो या रात, फोटो में डिटेल जबरदस्त मिलती है. हालांकि कुछ तस्वीरें थोड़ी ज्यादा चमकीली या सैचुरेटेड दिख सकती हैं, जो सबको पसंद नहीं आतीं.
iPhone 17 Pro vs Samsung Galaxy S25 Ultra: कौन है बेहतर?
अगर आप रियलिस्टिक और प्रोफेशनल लुक पसंद करते हैं, तो iPhone 17 Pro आपके लिए बेहतर रहेगा. लेकिन अगर आपको पंची कलर्स, हाई जूम और इंस्टाग्राम-रेडी तस्वीरें चाहिए, तो Galaxy S25 Ultra आपका परफेक्ट कैमरा फोन है. दोनों ही फोन अलग-अलग यूजर टाइप के लिए बेस्ट हैं- कोई वन-विनर नहीं है.
आपका फैसला (iPhone 17 Pro vs Samsung Galaxy S25 Ultra)
iPhone 17 Pro का कैमरा बैलेंस्ड और नैचुरल है, जबकि Galaxy S25 Ultra पावर और कलर पर फोकस करता है. सीधा कहें, तो iPhone दिल जीतता है, Samsung नजरें खींचता है.
iPhone 17 Pro Cosmic Orange का रंग बदलकर क्या सच में गुलाबी हो रहा है?

