Samsung Galaxy S25 FE vs Galaxy S24 FE: सैमसंग ने कल यानी 4 सितंबर को अपना नया Fan Edition स्मार्टफोन Galaxy S25 FE लॉन्च कर दिया है. इस नए स्मार्टफोन को Galaxy Unpacked इवेंट में ऑफिशियली सबके सामने पेश किया गया. इस बार कंपनी ने पिछले साल वाले S24 FE के मुकाबले अच्छे-खासे बदलाव किए हैं. इसमें ज्यादा ब्राइट स्क्रीन, बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग और परफॉर्मेंस में भी दमदार सुधार देखने को मिल रहा है.
हार्डवेयर के अलावा फोन के डिजाइन में भी अच्छे बदलाव किए गए हैं. अब ये पहले से हल्का और पतला हो गया है. यहां हमने दोनों फोन की तुलना की है ताकि आप आसानी से समझ सकें कि आपकी जेब के हिसाब से कौन-सा फोन ज्यादा सही रहेगा. आइए डिटेल में जानते हैं.
Samsung Galaxy S25 FE vs Galaxy S24 FE: डिजाइन और डिस्प्ले
अगर डिजाइन की बात करें तो पहली नजर में Samsung Galaxy S25 FE लगभग Galaxy S24 FE जैसा ही लगता है, वही फ्लैट साइड्स, गोल किनारे और पीछे का कैमरा सेटअप. लेकिन इस बार कंपनी ने इसमें कुछ छोटे-छोटे बदलाव किए हैं जो इसे और बेहतर फील देते हैं. नया फोन पहले से पतला हो गया है इसकी मोटाई 7.4 mm है, जबकि Galaxy S24 FE की 8.0 mm थी. वजन भी कम कर दिया गया है. अब ये सिर्फ 190 ग्राम का है. इसमें मजबूती के लिए Armour Aluminium फ्रेम और Gorilla Glass Victus+ दिया गया है. बाकी, S25 FE में भी पहले की तरह IP68 रेटिंग है, यानी धूल और पानी से सेफ रहेगा.
अगर डिस्प्ले की बात करें तो Galaxy S25 FE में वही 6.7-इंच का Dynamic AMOLED 2X पैनल मिलता है, जो Galaxy S24 FE में था. इसमें Full HD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz का स्मूद रिफ्रेश रेट है. लेकिन इस बार फोन में Samsung का Vision Booster भी दिया गया है, जिससे स्क्रीन की विजिबिलिटी और बढ़िया हो जाती है.
Samsung Galaxy S25 FE vs Galaxy S24 FE: परफॉर्मेंस
अंदर से देखें तो Galaxy S25 FE में पावरफुल Exynos 2400 चिप दी गई है, जो S24 FE वाले डाउन-क्लॉक्ड “2400e” से अपग्रेड है. इसके साथ इसमें 8GB RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलता है.
फोन बॉक्स से निकलते ही Android 16 और Samsung का नया One UI 8 लेकर आता है. इसके अलावा इसमें Galaxy AI टूल्स भी मिलते हैं जैसे Gemini Live, Circle to Search और क्रिएटर्स के लिए खास फीचर्स जैसे Generative Edit, Sketch to Image, Instant Slow-Mo और अपग्रेडेड Audio Eraser. इसके साथ ही गेमप्ले के लिए Circle to Search वाला फीचर भी दिया गया है, जो सबसे पहले Samsung के Fold 7 और Flip 7 में देखने को मिला था.
Samsung Galaxy S25 FE vs Galaxy S24 FE: कैमरा
कैमरे की बात करें तो रियर कैमरा सेटअप में ज्यादा फर्क नहीं है. इसमें वही 50MP मेन कैमरा (OIS के साथ), 12MP अल्ट्रा-वाइड और 8MP टेलीफोटो कैमरा (3x ऑप्टिकल जूम) मिलता है. लेकिन इसमें अब S25 सीरीज से लिया गया Samsung का ProVisual और Object-Aware इंजन भी है, जो 8K30FPS वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है. फ्रंट कैमरे में अपग्रेड हुआ है. अब इसमें 12MP का सेंसर ऑटोफोकस के साथ मिलता है, जबकि S24 FE में सिर्फ 10MP का सेल्फी कैमरा था.
Samsung Galaxy S25 FE vs Galaxy S24 FE: बैटरी और चार्जिंग
बैटरी और चार्जिंग के मामले में S25 FE में बड़ा सुधार देखने को मिलता है. Galaxy S24 FE में जहां हमें 4,700mAh की बैटरी देखने को मिलती थी वहीं अब इसे बढ़ाकर Galaxy S25 FE में 4,900mAh कर दी गई है, जिससे बैटरी लाइफ और बेहतर हो जाती है. सबसे बड़ी बात, अब इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जबकि S24 FE में सिर्फ 25W था. वायरलेस चार्जिंग वही 15W पर बरकरार है.
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Series: क्या अब खत्म होगा SIM कार्ड स्लॉट?
यह भी पढ़ें: Samsung ने मार्किट में उतारा अपना नया 5G फोन, कम दाम में मिलेगा 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा

